बरेली: एडीजी ने जोन के कप्तानों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

बरेली: एडीजी ने जोन के कप्तानों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

बरेली,अमृत विचार। एडीजी ने जोन के कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि जिस तहर से शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। उसी तरह से मतगणना और उसके बाद किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। यदि कोई खुराफात करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा …

बरेली,अमृत विचार। एडीजी ने जोन के कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि जिस तहर से शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। उसी तरह से मतगणना और उसके बाद किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। यदि कोई खुराफात करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हो।

बुधवार को एडीजी राजकुमार ने बताया कि उन्होंने जोन के सभी कप्तानों का निर्देश दिए हैं कि वह अपने यहां मतगणना के दौरान अलर्ट रहें। किसी भी प्रत्याशी और उनकी पार्टी के एजेंटों के साथ गलत व्यवहार न करें। यदि कोई विवाद करता है तो उसके समझाने का प्रयास करें। इसके बाद भी नहीं मानता है तो रिपोर्ट दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई करें। एडीजी ने सभी कप्तानों को विजय जुलूस पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: कृषि विज्ञान केन्द्र ने चार महिलाओं को किया सम्मानित