Latest Blouse Design: शादी में स्टाइलिश के साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो पहनें यह न्यू ट्रेंडिंग ब्लाउज
लखनऊ। गर्मियों में अगर अपने फैशन को आप हट के लुक देना चाहते है तो शादी में स्टाइलिश के साथ-साथ सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ इन लेटेस्ट डिज़ाइन के ब्लाउज को अपने वॉरड्रोब में शामिल कर सकती हैं। अगर आपकी साड़ी लेटेस्ट डिज़ाइन की है तो आपका ब्लाउज़ भी ट्रेंडी होना …
लखनऊ। गर्मियों में अगर अपने फैशन को आप हट के लुक देना चाहते है तो शादी में स्टाइलिश के साथ-साथ सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ इन लेटेस्ट डिज़ाइन के ब्लाउज को अपने वॉरड्रोब में शामिल कर सकती हैं।
अगर आपकी साड़ी लेटेस्ट डिज़ाइन की है तो आपका ब्लाउज़ भी ट्रेंडी होना चाहिए. आप नॉट स्टाइल का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इसमें आपका बैक लुक बहुत खूबसूरत लगेगा।
अगर साड़ी का ब्लाउज़ थोड़ा नेट या ट्रांसपेरंट कपड़े का है तो आप कोटी स्टाइल का ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लगता है। आप इसे पीछे से ओपन भी रख सकती हैं।
सिल्क या किसी ट्रेडिशन साड़ी के साथ आप गहरे गले का ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें जॉइंट पर कोई बैंगल या खूबसूरत कड़ा भी लगवा सकती हैं। ये देखने में काफी सुंदर लगता है।
खुले बालों के साथ डीप राउंड नेक और डोरी वाला ब्लाउज हमेशा फैशन में रहता है। आप इसे किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
ड़िप नेक का ब्लाउज आपको एक हॉट लुक देता है जो आपके किसी भी सिंपल साड़ी को स्टाइलिस लुक दे देता है।
अगर आप लहंगे का ब्लाउज बनवा रही हैं तो आप डीप राउंड गला बनवा कर कुछ इस तरह की पर्ल एक्सेसरीज लगवा सकती हैं। ये आपको सबसे डिफरेंट लुक देगा।
आप अगर कोई ड्रेस गाउन स्टिच करवाकर पहनना चाहती हैं तो ब्लाउज को कुछ इस तरह का डिज़ाइन दे सकती हैं।
यह भी पढ़े-केरल बजट: राज्य में चार नए आईटी गलियारे और कन्नूर में नया आईटी पार्क प्रस्तावित
