हल्द्वानी: प्रांतीय अधिवेशन में गरजे डाक कर्मचारी, पुरानी पेंशन बहाली की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऑल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज एसोसिएशन ग्रुप-सी उत्तराखंड परिमंडल का दो दिनी 11वां द्विवार्षिक प्रदेश अधिवेशन रविवार को शुरू हो गया। धान मिल रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में अधिवेशन का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बीपी डंगवाल ने किया। पहला सत्र खुले मंच का रहा। इसमें कर्मचारियों ने विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखीं। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऑल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज एसोसिएशन ग्रुप-सी उत्तराखंड परिमंडल का दो दिनी 11वां द्विवार्षिक प्रदेश अधिवेशन रविवार को शुरू हो गया। धान मिल रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में अधिवेशन का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बीपी डंगवाल ने किया। पहला सत्र खुले मंच का रहा। इसमें कर्मचारियों ने विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखीं। इसमें पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया।

कर्मचारियों ने कहा कि एनपीएस लागू कर सरकार द्वारा कर्मचारियों का हक छीना गया है। एनपीएस योजना से जुड़े सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने पर पेंशन के रूप में नाम मात्र रकम मिलती है। उन्होंने एनपीएस को कर्मचारी विरोध योजना बताते हुए ओपीएस लागू कराने की मांग की।

अधिवेशन से जुड़ी जानकारी देते  हल्द्वानी शाखाध्यक्ष जितेंद्र मर्तोलिया।

अधिवेशन में मुख्य अतिथि संघ के जनरल सेक्रेट्री जनार्दन मजूमदार, सहायक वित्त सचिव परमिंदर सिंह ने कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। द्वितीय सत्र में विभिन्न मंडलों से आए मंडलीय सचिवों द्वारा विभिन्न समस्याओं पर चर्चा व उनके समाधान की मांग रखी। जनरल सेक्रेट्री ने जनार्दन मजूमदार ने कर्मचारियों की समस्या समाधान का आश्वासन दिया। हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष जितेंद्र मर्तोलिया ने बताया कि अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया गया।

उन्होंने बताया कि सोमवार को अधिवेशन में सर्किल कार्यकारिणी का चुनाव होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय सचिव अरुण कुमार व प्रांतीय अध्यक्ष बीपी डंगवाल ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान आरपी उनियाल, पीडी पंत, विनय टौडियाल, राहुल पंत, प्रदीप उप्रेती, पंकज, हेमंत तिवारी, नरेश शर्मा, त्रिभुवन सिंह, प्रेम बिष्ट, उज्जवल उपाध्याय, रजनीश भंडारी, गोविंद भंडारी, पदम भूषण नेगी, भुवन मैखुरी, नीरज नौटियाल आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार