गदरपुर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, तीन गिरफ्तार
गदरपुर, अमृत विचार। एसओजी और पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद किया है। मामले में अन्य सात आरोपी फरार बताए गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने संयुक्त टीम को 25 हजार के इनाम की घोषणा …
गदरपुर, अमृत विचार। एसओजी और पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद किया है। मामले में अन्य सात आरोपी फरार बताए गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने संयुक्त टीम को 25 हजार के इनाम की घोषणा की है।
रविवार को थाने में एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर 12 मार्च को अवैध असलहों की बरामदगी एवं धडपकड़ के लिए एसओजी व थाना गदरपुर की संयुक्त टीम ने ग्राम आर्य नगर में एक स्थान पर छापा मारा। पुलिस टीम ने मौके से गुलाब का मझरा थाना केलाखेड़ा निवासी दर्शन सिंह, मेहर सिंह और महेंद्र सिंह को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 315 बोर के पांच तमंचे, 32 बोर के तीन तमंचे, 12 बोर के दो तमंचे के साथ ही अवैध असलाह बनाने के उपकरण आदि सामान बरामद किया।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनके साथ सात और लोग इस धंधे में लिप्त हैं जिनके नाम धर्मेंद्र सिंह, काका, गुरनाम सिंह, बख्तावर, करनैल सिंह, धीर सिंह और फूला सिंह उर्फ गुरमीत सिंह निवासीगण ग्राम कलकत्ती थाना गदरपुर बताए गए। उक्त सातों आरोपी फरार बताए गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया। इस दौरान एएसपी चंद्रमोहन सिंह, सीओ बाजपुर वंदना वर्मा, थानाध्यक्ष विजेंद्र शाह आदि मौजूद थे।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल
खुलासा करने वाली टीम में कमलेश भट्ट (प्रभारी एसओजी), एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट (प्रभारी एसओजी काशीपुर) एसआई रमेश चंद्र बेलवाल, थाना गदरपुर, एसआई राहुल राठी, थाना गदरपुर, एसआई सुनील सुतेड़ी, थाना गदरपुर एसआई तेज कुमार गौवंश संरक्षण स्क्वाड, कैलाश मनराल, थाना गदरपुर, दीपक जोशी, थाना गदरपुर, दर्शन सिंह थाना गदरपुर, राकेश प्रसाद, थाना गदरपुर, राजेंद्र कुमार एसओजी, भूपेंद्र रावत एसओजी, प्रभात रावत एसओजी, प्रमोद कुमार एसओजी, विनय कुमार एसओजी, प्रदीप कुमार एसओजी, दिवान बोरा एसओजी, आसिफ हुसैन एसओजी, जरनैल सिह एसओजी, विनोद कन्याल एसओजी, दीपक कठैत एसओजी, रविंद्र सिंह एसओजी, राजकुमार एसओजी, कुंदन खन्ना एसओजी, पवन कुमार एसओजी, जीवन कुमार एसओजी, दीपक सिंह एसओजी आदि शामिल थे।
