बहराइच: टावर से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, सगे भाई समेत चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। रामगांव पुलिस और एसओजी टीम ने टावर पर बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने सगे भाई समेत चार लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने भारी मात्रा में बैट्री और चोरी में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस ने कार और बैटरियों को सीज कर आरोपियों को जेल भेज दिया …

बहराइच। रामगांव पुलिस और एसओजी टीम ने टावर पर बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने सगे भाई समेत चार लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने भारी मात्रा में बैट्री और चोरी में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस ने कार और बैटरियों को सीज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

महसी तहसील क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के टावर संचालित हो रहे हैं। इन टावर पर लगे बैट्री की चोरी अरसे से की जा रही थी। टावर संचालक काफी परेशान थे। इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने एसओजी और पुलिस टीम को घटना के खुलासे का निर्देश दिया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थानाध्यक्ष अरुण कुमार त्रिगुणायक और एसओजी टीम के प्रभारी मुकेश सिंह की तीन ने राम गांव क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से विभिन्न कंपनी टावर से चोरी की गई 15 बैट्री बरामद हुई है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने बरामद की है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि 20800 रुपए नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने कार, बैट्री और नकदी को सीज कर दिया है।।उनकी पहचान हरदी थाना क्षेत्र के औराही जागीर गांव निवासी मौजी पुत्र बकतौरी, सभापति सिंह उर्फ सिंपू सिंह पुत्र महाराज बक्श सिंह, शिव मंगल सिंह पुत्र महाराज बक्श सिंह और इंदल पुत्र सुकाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सभी ने जनपद श्रावस्ती के ग्राम चिचड़ी में लगे टावर से भी बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की है।

पहले से भी दर्ज हैं मुकदमें

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पहले से भी बैट्री चोरी करने का मुकदमा दर्ज है। इसको देखते हुए एसओजी टीम को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया था।

टीम में शामिल लोग

पुलिस टीम के थानाध्यक्ष अरुण कुमार के अलावा उप निरीक्षक नीरज यादव, शशि प्रताप सिंह, बिहारी सिंह यादव, उप निरीक्षक रणवीर सिंह, अमितेंदर सिंह, हेड कांस्टेबल अमित सिंह देवेंद्र यादव के साथ एसओजी के राजेंद्र यादव, सर्विलांस के करुणेश शुक्ला, अश्विनी चौधरी समेत 19 सदस्यीय टीम लगी थी।

यह भी पढ़ें:-फिलीपींस: सिनोवैक कोविड वैक्सीन को एफडीए की मिली मंजूरी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी