अनुराधा पलकुर्थी जूजू के गीत ‘ब्रज में झूम’ ने होली के मौके पर मचाई धूम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। लोकप्रिय भारतीय-अमेरिकी गायिका अनुराधा पलकुर्थी जूजू ने रंगों के उत्सव होली के अवसर पर अपना नया गीत ‘ब्रज में झूम’ रिलीज किया हौ। इस गीत के वीडियो का निर्माण बोस्टन स्थित ‘जूजू प्रोडक्शंस’ ने लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान के सहयोग से किया है। जूजू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘ब्रज में झूम’ …

नई दिल्ली। लोकप्रिय भारतीय-अमेरिकी गायिका अनुराधा पलकुर्थी जूजू ने रंगों के उत्सव होली के अवसर पर अपना नया गीत ‘ब्रज में झूम’ रिलीज किया हौ। इस गीत के वीडियो का निर्माण बोस्टन स्थित ‘जूजू प्रोडक्शंस’ ने लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान के सहयोग से किया है। जूजू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘ब्रज में झूम’ गीत एकदम सही समय पर आ रहा है और आज के दौर में काफी प्रासंगिक है।

गायिका ने एक बयान में कहा, ‘‘रंगों का त्योहार हमें सिखाता है कि लोगों को उनके कर्मों से आंकना चाहिए उनके रंग-रूप से नहीं। सलीम, सुलेमान भाई को तो संगीत देने के लिए कहना ही था। उनकी भारतीय लोक संगीत के प्रति प्रतिबद्धता उनकी गैर-लाभकारी संस्था ‘ज़रिया’ से साफ जाहिर होती है, जिसके जरिए पूरे भारत के लोक संगीतकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलता है।

’’ प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गाने का वीडियो मंगलवार को जारी किया गया था और उसे अभी तक 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इसमें टेलीविजन अदाकारा रश्मि देसाई नजर आ रही हैं।

ये भी पड़ें-

इस मंदिर में देवता की नहीं असुर की होती है पूजा, प्रसाद में बनती है नमकीन खीर

 

TAKE

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'
UP Panchayat Elections: 40 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े, 15 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट; कुल मतदाता बढ़कर हुए 12.69 करोड़