हल्द्वानी: छड़ायल वासियों की दूर होगी पेयजल समस्या, लगेगा नलकूप
हल्द्वानी, अमृत विचार। छड़ायल के रहने वालों को जल्द ही पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। जल संस्थान इस क्षेत्र के लोगों के लिए नलकूप लगाने जा रहा है। विभाग की ओर से नलकूप के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। नई सरकार के गठन के बाद प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। छड़ायल के रहने वालों को जल्द ही पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। जल संस्थान इस क्षेत्र के लोगों के लिए नलकूप लगाने जा रहा है। विभाग की ओर से नलकूप के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। नई सरकार के गठन के बाद प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है।
छड़ायल में करीब पांच हजार की आबादी है। यहां पानी की समस्या को लेकर अक्सर लोग परेशान रहते थे। जिस नलकूप से इस क्षेत्र में पानी सप्लाई होता था, वहां से आपूर्ति ज्यादातर गड़बड़ाती थी। समस्या को लेकर क्षेत्रवासी कई बार मांग भी उठा चुके थे। सर्दियों में गौला के पानी से क्षेत्र वासियों ने प्यास बुझा ली, लेकिन गर्मी में नलकूप की समस्या पानी को लेकर संकट पैदा कर सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जल संस्थान ने नलकूप लगाने को लेकर योजना बनाई है। अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि छड़ायल में नलकूप की आवश्यकता है। वहां नलकूप को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। दो करोड़ का बजट रहेगा, मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।
