बाजपुर: दो लाही चोर और उसके खरीदार को पुलिस के हवाले किया
बाजपुर, अमृत विचार। अनाज मंडी में आढ़त परिसर से चोर लाही की बोरियां चुरा ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आक्रोशित व्यापारियों ने दो चोरों व माल खरीदने वाले चक्की संचालक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। व्यापारियों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर हंगामा भी किया। …
बाजपुर, अमृत विचार। अनाज मंडी में आढ़त परिसर से चोर लाही की बोरियां चुरा ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आक्रोशित व्यापारियों ने दो चोरों व माल खरीदने वाले चक्की संचालक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। व्यापारियों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर हंगामा भी किया। पुलिस ने एक व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गुरुवार सुबह दो चोरों को पकड़कर कोतवाली पहुंचे व्यापारियों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। व्यापारियों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया जिसको लेकर उनकी मौके पर मौजूद एक पुलिस कर्मी से बहस भी हो गई। इस दौरान रामराज रोड निवासी संजय गोयल ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में एसएस ट्रैडर्स बी-6 नाम से आढ़त है। वर्तमान समय में लाही का सीजन चल रहा है जिसके चलते आढ़तियों की लाही टिनशेड में सूखने के लिए रखी गई है।
आरोप है कि 16 मार्च की रात 9:30 से 11:30 बजे के बीच एक बाइक पर सवार दो लड़के आढ़त पर पहुंचे और वहां रखे लाही के दो कट्टे चोरी कर ले गए। यह पूरी वारदात आढ़त पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों की पहचान ग्राम बन्नाखेड़ा निवासी अनमोल और शंकर सिंह के रूप में हुई है। आरोपितों से पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि वह लोग चोरी का माल ग्राम एनएनटोपा में जमील की चक्की में दे देते हैं।
यह आरोप भी लगाया है कि गुरुवार की प्रात: तीनों पुन: चोरी के इरादे से मंडी पहुंच गए जिन्हें पहले से ही सतर्क व्यापारियों ने दबोच लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके अलावा व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि समिति परिसर में कई स्थानों पर खुलेआम जुआ खेला जाता है और कई लोग वहां नशा भी करते हैं। उन्होंने मंडी में होने वाले अनैतिक कार्यों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
कोतवाली पहुंचने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, नगर महामंत्री ललित कोच्छड़ वायटी, नगराध्यक्ष गणेश रॉय खुल्लर, श्यामसुंदर अग्रवाल, संजय गोयल, राम मेहर बंसल, ज्ञानचंद, उमेश बंसल आदि व्यापारी शामिल थे।
