Women’s World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा मिताली राज का बल्ला, एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक और उपलब्धि महिला वर्ल्ड कप में हासिल की है। मिताली राज वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ रन की पारी खेलने वाली संयुक्त रूप से टॉप की खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली राज ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 12 बार …

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक और उपलब्धि महिला वर्ल्ड कप में हासिल की है। मिताली राज वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ रन की पारी खेलने वाली संयुक्त रूप से टॉप की खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली राज ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 12 बार 50+ रन की पारी खेली है। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर डेबी हॉकली की बराबरी की है। अब एक और फिफ्टी लगाते ही मिताली वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 13 बार 50+ रन की पारी खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी।

आपको बता दें कि  मिताली ने यह उपलब्धि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए ऑकलैंड वनडे में हासिल की है।  मिताली राज ने अपने वनडे करियर की 63वीं फिफ्टी लगाई है। मिताली राज नेअपने मुकाबले में 96 बॉल पर 68 रन की पारी खेली।

 

मिताली ने अब तक 12 टेस्ट और 230 वनडे खेले
मिताली ने अब तक 12 टेस्ट, 230 वनडे और 89 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान मिताली ने टेस्ट में 699, वनडे में 7737 और टी20 में 2364 रन बनाए हैं। करियर में मिताली ने टेस्ट में एक और वनडे में 7 शतक जमाए हैं। टी20 में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल नहीं की। उन्होंने टेस्ट में 12, वनडे में 63 और टी20 में 19 फिफ्टी भी लगाई हैं।

ये भी पढ़ें : IPL 2022: आईपीएल से पहले रोहित शर्मा फैमिली संग बिता रहे वक्त, शेयर की तस्वीर

संबंधित समाचार