लखनऊ: बटलर पैलेस तालाब में मरीं मछलियां, नगर आयुक्त ने सफाई अभियान चलाने के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। बटलर पैलेस स्थित तालाब में मछलियों के मरने की सूचना पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी रविवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल साफ-सफाई के साथ मरी हुई मछलियों को हटवाने के निर्देश दिये। मौके पर चार नावें और 15 श्रमिक लगाकर सफाई करायी गयी। बटलर पैलेस स्थित तालाब राजा महमूदाबाद की सम्पत्ति है, …

लखनऊ। बटलर पैलेस स्थित तालाब में मछलियों के मरने की सूचना पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी रविवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल साफ-सफाई के साथ मरी हुई मछलियों को हटवाने के निर्देश दिये। मौके पर चार नावें और 15 श्रमिक लगाकर सफाई करायी गयी।

बटलर पैलेस स्थित तालाब राजा महमूदाबाद की सम्पत्ति है, जिसका रखरखाव राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जाता है। मछलियों के मरने की सूचना मत्स्य विभाग को दी गयी। इस घटना के कारणो की जांच के लिए भी सूचित कर दिया गया है।

नगर आयुक्त ने तालाब के चारों तरफ दो दिन के अंदर सफाई अभियान पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में यह जानकारी में आया कि तालाब के चारों ओर अवैध कब्जेदारों द्वारा झोपड़-पट्टियां बनायी गयी हैं और सीवर का गंदा पानी भी तालाब में डाला जा रहा है। अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाये जाने के निर्देश दिये।

पढ़ें- टेलर फ्रिट्ज ने राफेल नडाल का विजय रथ रोककर जीता इंडियन वेल्स का खिताब, देखें तस्वीरें

संबंधित समाचार