मध्यप्रदेश में राजस्व निरीक्षक 5,000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में सोमवार को सागर लोकायुक्त पुलिस ने एक राजस्व निरीक्षक को सीमांकन की एवज में एक व्यक्ति से कथित रूप से 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि दमोह तहसील कार्यालय के राजस्व निरीक्षक मनीराम गोंड (52) ने पंकज कुमार जैन …

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में सोमवार को सागर लोकायुक्त पुलिस ने एक राजस्व निरीक्षक को सीमांकन की एवज में एक व्यक्ति से कथित रूप से 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि दमोह तहसील कार्यालय के राजस्व निरीक्षक मनीराम गोंड (52) ने पंकज कुमार जैन से उनकी जमीन के सीमांकन के एवज में 10,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत जैन ने लोकायुक्त सागर में की थी।

उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और सोमवार को यहां गोंड को ऑफिसर कॉलोनी में उनके सरकारी आवास पर जैन से 5,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सिंह ने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें-

एन बीरेन सिंह ने ली सीएम पद की शपथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

संबंधित समाचार