अयोध्या: पैसों के लेनदेन के विवाद में हुई चाकूबाजी, तीन घायल

अयोध्या: पैसों के लेनदेन के विवाद में हुई चाकूबाजी, तीन घायल

अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्रान्तर्गत चौकी सहादतगंज क्षेत्र में दो पक्षों के मध्य पैंसों के विवाद को लेकर जमकर चाकू चले। इस दौरान एक पक्ष के तीन युवक घायल हो गए। मौके पर लोगों को इकट्ठा होते देख हमलावर भाग निकले। घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे …

अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्रान्तर्गत चौकी सहादतगंज क्षेत्र में दो पक्षों के मध्य पैंसों के विवाद को लेकर जमकर चाकू चले। इस दौरान एक पक्ष के तीन युवक घायल हो गए। मौके पर लोगों को इकट्ठा होते देख हमलावर भाग निकले। घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि कुणाल सिंह और दिव्यांश उपाध्याय के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार देर शाम कुणाल अपने दो अन्य साथियों के साथ सहादतगंज हाईवे पर पहुंचा। इस दौरान दिव्यांश भी साथियों के साथ वहां पहुंच गया। दोनों के बीच हो रही बातचीत कहासुनी में बदल गई। दिव्यांश के साथ आये लोगों ने चाकू व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान अवधेश के रूप में हुई। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सभी आरिपियों ने नाम बताए हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है। एसएसपी ने बताया घायल तीनों लोगो की हालत सामान्य बताई जा रही है, उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। फरार चल रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: पैसे नहीं होने की वजह से पत्नी को नहीं ला पाया, तो गर्दन पर मार लिया ब्लेड, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती

ताजा समाचार

'कांग्रेस और JMM ने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए हैं', PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
गोरखनाथ मंदिर पहुंचे CM Yogi, जय श्री राम, हर हर महादेव से हुआ स्वागत, बच्चों को दिए चॉकलेट
'BJP 'आप' को चुनौती मानती है, उसने हमें कुचलने के लिए 'ऑपरेशन झाड़ू' शुरू किया', केजरीवाल का दावा
बादशाह नगर स्टेशन पर लखनऊ मेट्रो के कोच में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप
Fatehpur Accident: स्कार्पियों सवार ने बाइक में मारी टक्कर...दो युवकाें की मौत, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार
लखनऊ: मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां, डीएम गंगवार ने मतदाताओं से की ये अपील