UP: जनसभा में उमड़ रही भीड़ आपकी मेहनत कि दे रही गवाही, जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से कही
गृहमंत्री अमित शाह ने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल कि पीठ थपथपाई
कानपुर, अमृत विचार। आपकी मेहनत कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी सीटों पर दिख रही है। जनसभा में उमड़ रही भारी भीड़ जीत में तब्दील होने जा रही है। यह बात शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से ललितपुर की जनसभा में कही। मंच पर पहुंचते ही प्रकाश पाल की पीठ ठोकते हुए अमित शाह ने चौथे चरण की कानपुर, अकबरपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद और इटावा संसदीय क्षेत्रों के हुए चुनाव का फीड बैक लिया। प्रकाश पाल ने मंच पर हुई वार्ता में उनको आश्वस्त किया की सभी 10 सीटों को हम जीतेंगे । प्रकाश पाल ने मंच पर पहुंचते ही गृहमंत्री अमित शाह को रानी लक्ष्मीबाई का चित्र दिया, इसके साथ ही श्रीफल भी भेंट किया। अमित शाह ने जनसभा के बाद श्रीफल खाने कि बात कही।
