RRR Review : दर्शकों को पसंद आई राम चरण-जूनियर एनटीआर की फिल्म, कहा- ‘अद्भुत’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। साउथ फिल्मों के मेगास्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म RRR, आज यानी शुक्रवार 25 मार्च को मूवी हॉल में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को एसएस राजामौली ने निर्देशित किया है। दर्शकों में फिल्म RRR को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रही है कि रिलीज से पहले ही 2 लाख …

मुंबई। साउथ फिल्मों के मेगास्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म RRR, आज यानी शुक्रवार 25 मार्च को मूवी हॉल में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को एसएस राजामौली ने निर्देशित किया है। दर्शकों में फिल्म RRR को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रही है कि रिलीज से पहले ही 2 लाख से ज्यादा के टिकट ऑनलाइन सेल हो गए हैं। इस फिल्म का आनंद लेते हुए राम चरण और जूनियर एनटीआर के प्रशंसक सोशल मीडिया पर कॉमेंट कर रहे हैं।

फिल्म को लेकर दर्शकों अपने रिव्यू दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर फिल्म देखने के बाद उसने ‘अद्भुत’ कहा, जबकि दुसरे ने कहा कि फिल्म का वर्णन करने के लिए उनके पास शब्द ही नहीं हैं। एक अन्य यूजर कहता है कि भीम उर्फ जूनियर एनटीआर के चरित्र की मासूमियत ने उन्हें भावुक कर दिया।

एक फैंन ने जूनियर एनटीआर की तारीफ की और कहा कि, फिल्म में जूनियर एनटीआर ने डोमिनेट किया है। उनके डायलॉग, उनके एक्शन और जिस तरह से राजामौली ने उन्हें फिल्म में इंट्रूड्यूस किया है, वह साफ दर्शाता है कि आरआरआर के हीरो जूनियर एनटीआर हैं।

फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ-साथ आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, एलिसन डूडी, समुथिरकानी, एडवर्ड और रे स्टीवेन्सन भी अहम रोल में हैं। फिल्म में आलिया भट्ट, सीता नामक महिला का रोल प्ले कर रही हैं।

पढ़ें-CM Yogi Oath Ceremony LIVE: योगी आदित्यनाथ आज 4 बजे दूसरी बार सीएम पद की लेंगे शपथ, समारोह में यह VVIP होंगे शामिल

संबंधित समाचार