बरेली:  बेंगलूरु से लौटा बेटा, मां कोरोना संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। भले ही कोरोना संक्रमण के नये मामलों की संख्या कम हो गई है, लेकिन लोगों के संक्रमित होने का क्रम अभी भी जारी है। सर्विलांस सेल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब कोरोना …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। भले ही कोरोना संक्रमण के नये मामलों की संख्या कम हो गई है, लेकिन लोगों के संक्रमित होने का क्रम अभी भी जारी है। सर्विलांस सेल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या दो हो गई है।

बेटे से मिला संक्रमण

सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि शहर के हार्टमन रोड स्थित गांधी नगर निवासी 72 वर्षीय महिला का बेटा बीती 22 मार्च को बेंगलूरु से शहर लौटा है। कोविड गाइड लाइन के अनुपालन में बेटे और मां ने 24 मार्च को निजी लैब में कोरोना जांच को सैंपल दिया। 25 मार्च को दोपहर आई रिपोर्ट में महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सेल प्रभारी के अनुसार महिला कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज से प्रतिरक्षित है। वहीं होम आइसोलेशन में है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: हिंदू युवा वाहिनी ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी

संबंधित समाचार