ICC Women’s World Cup : टीम इंडिया विश्व कप से बाहर, रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका से मिली हार
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। अफ्रीकी टीम ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया है। साउथ अफ्रीका …
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। अफ्रीकी टीम ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया है।
साउथ अफ्रीका के सामने 275 रन का टारगेट था, जिसे उन्होंने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। लौरा वोल्वार्ड्ट (80) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर और राजेश्वरी गायकवाड ने 2-2 विकेट चटकाए। इसी के साथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के पहुंचने का सपना टूट गया। अफ्रीका की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने 79 गेंद पर 80 रन बनाए। उनको हरमनप्रीत कौर ने बोल्ड किया। वहीं, लारा गुडॉल 49 रन बनाकर आउट हुईं। साउथ अफ्रीका का पहला विकेट रन आउट के रूप में गिरा। हरमनप्रीत कौर ने लिजेल ली को 6 रन के स्कोर पर शानदार थ्रो से पवेलियन की राह दिखा दी।
Update: India’s campaign in the #CWC22 comes to an end. South Africa needed 1 off the final ball and managed to score the winning run.
Details ▶️ https://t.co/BWw8yYwlOS#TeamIndia | #CWC22 | #INDvSA pic.twitter.com/1EoGNKtujO
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 27, 2022
भारतीय महिला टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 46 गेंद में 53 रनों की पारी खेली। वहीं, स्मृति मंधाना का बल्ला भी अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने खूब बोला और सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। कप्तान मिताली राज भी आज फॉर्म में दिखीं और उनके बल्ले से 84 गेंद में 68 रन निकले। टीम इंडिया की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 57 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुईं। साउथ अफ्रीका की तरफ से मसाबाटा क्लास और इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11- लिजेल ली, लौरा वोल्वार्ड्ट, लारा गुडॉल, सुने लूस (कप्तान), मिग्नोन डू प्रीज, मरीजान काप, क्लो ट्राईऑन, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल, मसाबाटा क्लास, अयाबोंगा खाका।
बांग्लादेश को रौंदकर इंग्लैंड ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट
वेलिंगटन। गत चैम्पियन इंग्लैंड आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई जिसने बांग्लादेश को रविवार को सौ रन से हराया। सोफिया डंकली के 72 गेंद में 67 रन की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 234 रन बनाये। इसके बाद सोफी एक्सेलेटन ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये। बांग्लादेश की टीम 48वें ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड ने अब लगातार चार मैच जीतकर टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत की भरपाई कर दी है। अनुभवी आन्या श्रुबसोले को रविवार को आराम दिया गया जिनकी जगह चार्ली डीन ने ली और 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये । फ्रेया डेविस ने 36 रन देकर दो विकेट लिये । बांग्लादेश के लिये सिर्फ लता मंडल कुछ देर टिक सकी जिन्होंने 30 रन बनाये । वहीं सलामी बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना और शरमीन अख्तर ने 23 . 23 रन की पारी खेली । इंग्लैंड के लिये डंकली के अलावा नेट स्किवेर ने 40, टैमी ब्यूमोंट ने 33 और एमी जोंस ने 31 विकेट लिये । बांग्लादेश की गेंदबाज सलमा खातून ने 46 रन देकर दो विकेट लिये।
ये भी पढ़ें : IPL 2022: एमएस धोनी पिछले साल ही छोड़ने वाले थे कप्तानी, स्टीफन फ्लेमिंग ने अब दी जानकारी
