नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो जान लें पुलिस का यह प्लान, वरना झेलनी पड़ेगी फजीहत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सैर-सपाटे के लिए अगर आप नैनीताल, भीमताल और भवाली जाने की सोच रहे हैं तो हल्द्वानी शहर से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि इस दिशा में जाने वाले सभी वाहन छोटी हल्द्वानी कालाढूंगी तिराहे से होकर गुजरेंगे और वो भी पुलिस की चिट के साथ। अगर झूठ बोलकर कोई पर्यटक शहर में दाखिल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सैर-सपाटे के लिए अगर आप नैनीताल, भीमताल और भवाली जाने की सोच रहे हैं तो हल्द्वानी शहर से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि इस दिशा में जाने वाले सभी वाहन छोटी हल्द्वानी कालाढूंगी तिराहे से होकर गुजरेंगे और वो भी पुलिस की चिट के साथ। अगर झूठ बोलकर कोई पर्यटक शहर में दाखिल होता है तो उसे दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

कलसिया और भीमताल पुल निर्माण के चलते पुलिस ने यातायात डायवर्ट कर दिया है। इसके तहत विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्री वाहनों के हल्द्वानी शहर में दाखिल होने पर रोक लगा दी गई है। बरेली रोड पर मोती नगर में ऐसे सभी वाहनों को रोका जा रहा है और उनसे गंतव्य की जानकारी ली जा रही है। बाहरी नंबर की गाड़ी यदि हल्द्वानी में प्रवेश करना चाहती है तो उक्त वाहन पर पुलिस द्वारा ‘हल्द्वानी’ लिखी चिट लगाई जा रही है। अब अगर ये वाहन हल्द्वानी आने के बाद नैनीताल की ओर जाता है तो उसे काठगोदाम नारीमन प्वाइंट पर ही रोक वापस कर दिया जा रहा है। इसके बाद ऐसे वाहन को कई किलोमीटर का सफर तय कर छोटी हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर जाना होगा। इसके बाद तिराहे से पर्यटक नैनीताल की ओर जा सकता है।

इसी तरह रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाले वाहनों को पंचायतघर से डायवर्ट किया जा रहा है और यहां भी बरेली रोड की तरह ही वाहनों को रोककर पर्यटकों के गंतव्य की जानकारी ली जा रही है। फिर वाहन पर संबंधित चिट चिपकाकर उन्हें आगे भेजा जा रहा है। इसी तरह कालाढूंगी रोड से आने और नैनीताल को जाने वाले पर्यटक वाहन भी छोटी हल्द्वानी तिराहे पर रोके जा रहे हैं। कुल मिलाकर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को अब छोटी हल्द्वानी तिराहे से नैनीताल जाना होगा, फिर चाहे वह किसी भी दिशा से आ रहे हों। जबकि यूके नंबर के वाहनों को इस व्यवस्था से दूर रखा गया है। इस व्यवस्था का नतीजा ही है कि पिछले 15 दिन से जाम झेल रहे नैनीताल रोड, भीमताल रोड और हल्द्वानी दो दिनों से जाम से मुक्त है।

कलसिया और भीमताल पुल के दुरुस्त होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। पर्यटकों के वाहनों को मोतीनगर, पंचायतघर, आनंदपुर तिराहा, हनुमान तिराहा, लामाचौड़ तिराहा से कालाढूंगी रोड छोटी हल्द्वानी तिराहे की ओर डायवर्ट किया जा रहा है और उन पर पर्ची चिपकाई जा रही है। – राकेश मेहरा, यातायात निरीक्षक (हल्द्वानी)

अब भी वीरभट्टी से नहीं उठाया जा सका वैली ब्रिज
गर्मी का मौसम शुरू होते ही पर्यटन सीजन गति पकड़ने लगा है। बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों का सैलाब पहाड़ों की ओर उमड़ने लगा है। लेकिन, पर्यटकों को जाम में घंटों फंसना पड़ रहा है। दरअसल, वीर भट्टी स्थित वैली ब्रिज शिफ्टिंग का काम कछुआ गति से चल रहा है। इस वैली ब्रिज को कलसिया पुल में शिफ्ट में किया जाना है। वैली ब्रिज का कलसिया पुल पहुंचना तो दूर अब तक उसे वीर भट्टी से उठाया तक नहीं जा सका। अभी भी 15 दिन से ज्यादा का समय उसे काठगोदाम तक पहुंचने में लग जाएंगे।

इन दिनों नैनीताल रोड पर जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। क्योंकि कलसिया पुल का एक साइड बंद है। एनएचएआई की काहिली से पुल की मरम्मत का कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। जिसका अभी ठेका तक नहीं खुला है। एनएचएआई 30 मार्च को टेंडर खोलेगा, उसके बाद निविदा होगी और फिर वर्क आर्डर जारी होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इससे पहले वैकल्पिक तौर पर वैली ब्रिज को काठगोदाम लाने का फैसला लिया गया। ज्योलीकोट के पास वीर भट्टी स्थित इस वैली ब्रिज को खोलने का काम तो शुरू हो गया है। लेकिन, काठगोदाम तक लाने में अभी और समय लगने की बात कही जा रही है।

पुल खोलने का काम चल रहा है। पुल को बड़ी सावधानी के साथ खोलना और लाना है, इसलिए समय लग रहा है। कोशिश की जा रही है कि जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।- एमबी थापा, एई, एनएचएआई

संबंधित समाचार