बंगाल विधानसभा में बीरभूम हिंसा पर BJP और TMC विधायक के बीच मारपीट, असित मजूमदार जख्मी, कपड़े भी फाड़े

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल विधानसभा में  भारतीय जनता पार्टी और तृमणूल कांग्रेस के विधायक के बीच किसी बात को लेकर धक्कामुक्की-मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और TMC विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट हुई। इस झगड़े में असित मजूमदार घायल बताये जा रहे हैं। बता दें कि …

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल विधानसभा में  भारतीय जनता पार्टी और तृमणूल कांग्रेस के विधायक के बीच किसी बात को लेकर धक्कामुक्की-मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और TMC विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट हुई। इस झगड़े में असित मजूमदार घायल बताये जा रहे हैं।

बता दें कि बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को आखिरी दिन है।  बीजेपी और टीएमसी के विधायकों में हाथापाई हुई और कपड़े भी फाड़े गए।  बीजेपी ने आरोप लगाया कि जब उसने बीरभूम मामले पर चर्चा की मांग की तो टीएमसी के विधायकों ने आपा खो दिया और हाथापाई की।

इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज टिग्गा के साथ मारपीट की गई। इसके बाद बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हाथापाई में टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आई है। उन्हें एसएसकेएम में ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें- श्रमिक संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू, बैंकों का कामकाज भी प्रभावित

संबंधित समाचार