उत्तराखंड: ‘लखपति’ मिला सफेद और गुलाबी राशन कार्ड धारक तो होगी कार्रवाई
हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। खाद्य आपूर्ति विभाग सफेद व गुलाबी राशन कार्ड धारकों का सत्यापन करेगी। यदि गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाला इनका राशन कार्ड धारक मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना प्राथमिक परिवार (सफेद राशन कार्ड) और …
हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। खाद्य आपूर्ति विभाग सफेद व गुलाबी राशन कार्ड धारकों का सत्यापन करेगी। यदि गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाला इनका राशन कार्ड धारक मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना प्राथमिक परिवार (सफेद राशन कार्ड) और अन्त्योदय योजना के अंतर्गत (गुलाबी राशन कार्ड) राशन कार्ड बनाये गए हैं। इन राशन कार्ड धारकों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि जो सफेद व गुलाबी राशन कार्डधारक इन कार्डों की पात्रता से बाहर हो गए हैं। वे इसकी जानकारी खाद्य आपूर्ति कार्यालय में मुहैया करा दें। जल्द ही सफेद व गुलाबी राशन कार्ड धारकों की जांच शुरू हो रही है। यदि कोई कार्ड धारक जो मानकों पर खरा नहीं उतरता है फिर भी उपरोक्त योजनाओं का लाभ ले रहा है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विभिन्न प्रावधानों में कार्रवाई होगी।
