सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही, अपराधी ”पेट्रोल पंपवालों” को : अखिलेश यादव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष बनते ही सक्रिय हो गए हैं। वह लगातार सतारूढ़ दल भाजपा को घेरने का कोई अवसर नहीं में छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा कि गाजियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प से 25 लाख रुपये की लूट और …

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष बनते ही सक्रिय हो गए हैं। वह लगातार सतारूढ़ दल भाजपा को घेरने का कोई अवसर नहीं में छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा कि गाजियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प से 25 लाख रुपये की लूट और बिजनौर में राशन डीलर की हत्या प्रदेश की नई भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है।

भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उत्तर प्रदेश के बैखौफ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है। इस ट्वीट के जरिये उन्होंने भाजपा सरकार को कानून व्यवस्था पर निशाने पर लिया है। इस पर उन्होंने एक अखबार की छपी खबर को साझा किया हैं।

अदा करेंगे सकरात्मक विपक्ष की भूमिका

वहीं नेता नेता प्रतिपक्ष की भूमिका को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वह सदन में सकरात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे। सपा प्रमुख विधान सभा में शपथ लेने के बाद विधान भवन परिसर मे पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह इस सदन में पहले भी रह चुके हैं, पहले सत्ता पक्ष में थे अब विपक्ष में हैं। केवल बेंच बदल गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा। जो विपक्ष की भूमिका है, सकारात्मक होगी। बता दें कि सपा प्रमुख करहल सीट से चुनाव जीते हैं, सख्त विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दिया है।

यह भी पढ़ें:-शिवपाल की नाराजगी के चलते टली सपा गठबंधन दल की बैठक

संबंधित समाचार