हल्द्वानी: आदमखोर बाघ अब भी वन विभाग की पकड़ से बाहर, विधायक सुमित हृदयेश ने अफसरों को लताड़ा
हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विभाग के फतेहपुर रेंज में आदमखोर बाघ के अभी तक पकड़े न जाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। पिछले 48 घंटे में आदमखोर बाघ दो महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है। आज विधायक सुमित हृदयेश ने दमुवाढूंगा के कुमाऊं कालोनी पहुंचे। यहां उन्होंने बाघ के हमले …
हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विभाग के फतेहपुर रेंज में आदमखोर बाघ के अभी तक पकड़े न जाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। पिछले 48 घंटे में आदमखोर बाघ दो महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है। आज विधायक सुमित हृदयेश ने दमुवाढूंगा के कुमाऊं कालोनी पहुंचे। यहां उन्होंने बाघ के हमले में मारी गई महिला के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही डीएफओ रामनगर चंद्रशेखर जोशी को चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकरण को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया तो ट्रांसफर के लिए तैयार रहें।
विधायक ने कहा कि संज्ञान में आया है कि एक वनकर्मी क्षेत्र की महिलाओं से अभद्र भाषा में बात करता है। उन्होंने तत्काल आरोपी वनकर्मी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आदमखोर बाघ को नहीं पकड़ा गया तो वह वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत करेंगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम मनीष कुमार को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।

बताते चलें कि अभी तक आदमखोर बाघ छह लोगों को अपना शिकार बना चुका है, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग शाम के बाद अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं। हालांकि अब वन विभाग के अधिकारियों ने पिंजरे लगाने के साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए दूसरे राज्य से शिकारी बुलाने की कवायद शुरू कर दी है।
