भारतीय खेल प्राधिकरण ने 2509 खेलो इंडिया खिलाड़ियों के लिये जारी किये 7.22 करोड़ रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने 2,509 खेलो इंडिया खिलाड़ियों के लिये (जनवरी से मार्च के महीने में पैरा खेलों सहित 21 खेलों के लिये) ‘आउट ऑफ पॉकेट’ भत्ते के तौर पर कुल 7.22 करोड़ रुपये जारी किये हैं। SAI की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मान्यता प्राप्त अकादमियों में ट्रेनिंग कर रहे और रह रहे …

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने 2,509 खेलो इंडिया खिलाड़ियों के लिये (जनवरी से मार्च के महीने में पैरा खेलों सहित 21 खेलों के लिये) ‘आउट ऑफ पॉकेट’ भत्ते के तौर पर कुल 7.22 करोड़ रुपये जारी किये हैं।

SAI की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मान्यता प्राप्त अकादमियों में ट्रेनिंग कर रहे और रह रहे प्रत्येक एथलीट को वार्षिक खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना के अनुसार 6.28 लाख रूपये की वित्तीय सहायता आवंटित की गयी। इसमें 1.20 लाख रुपये का ‘आउट ऑफ पॉकेट’ (अपनी जेब से) भत्ता भी शामिल है। ’’

यह भत्ता (सालाना 1.20 लाख रुपये) सीधे एथलीट के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया जबकि बाकी की राशि खिलाड़ी की खेलो इंडिया अकादमी में ट्रेनिंग, खाने, रहने और शिक्षा पर खर्च की गयी। साथ ही इसमें खिलाड़ियों के घर जाने की यात्रा करने का, खान-पान का और अन्य खर्चे भी शामिल हैं। यह खर्चा खेलो इंडिया प्रतिभा विकास योजना के अनुसार किया गया।

ये भी पढ़ें : World Cup 2011 : विराट कोहली ने वर्ल्ड कप को किया याद, कहा- ये थी मेरे करियर की शानदार पारी

संबंधित समाचार