बाराबंकी: जिलापूर्ति अधिकारी ने की कोटेदारों के साथ बैठक, कहा- कार्डधारकों से करें अच्छा व्यवहार
बाराबंकी। दरियाबाद ब्लाक के मथुरा नगर गांव में डीएसओ डॉ. राकेश तिवारी ने कोटेदारों के साथ बैठक की।। डीएसओ ने कोटेदारों के साथ बैठक में कहा कि कार्ड धारको से व्यवहार अच्छा बना कर रखें। निर्धारित दाम पर यूनिट के अनुसार, पूरा गल्ला का कार्ड धारको को दें। कोई भी शिकायत वितरण से संबंधित नहीं …
बाराबंकी। दरियाबाद ब्लाक के मथुरा नगर गांव में डीएसओ डॉ. राकेश तिवारी ने कोटेदारों के साथ बैठक की।। डीएसओ ने कोटेदारों के साथ बैठक में कहा कि कार्ड धारको से व्यवहार अच्छा बना कर रखें। निर्धारित दाम पर यूनिट के अनुसार, पूरा गल्ला का कार्ड धारको को दें। कोई भी शिकायत वितरण से संबंधित नहीं आनी चाहिए।
खाद्य एवं रसद व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा के बनाए जाने के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार का अधिकारियों ने प्रयास जमीनी स्तर पर तेज कर दिया है। इसी सिलसिले में डीएसओ राकेश तिवारी ने पूर्ति निरीक्षक प्रभास त्रिपाठी के साथ कोटेदारों की बैठक बुलाई।
बैठक में कोटेदारों से वितरण संबंधी समस्याओं को भी जाना गया। साथ ही निर्धारित दाम पर पूरे राशन का कार्ड धारकों में नियमानुसार वितरण करने का निर्देश दिया गया। यही नहीं जल्द डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था शुरू करने व कमीशन बढ़ोतरी को लेकर आश्वासन भी दिया गया।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के बाद बुलंदशहर में दिखा बदमाशों का तांडव, उज्जीवन बैंक से दिनदहाड़े लूटे 18 लाख रुपये
