हल्द्वानी: रोडवेज पहुंचे 10 हजार के नए फर्स्ट एड बॉक्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बसों में लगाए गए फस्ट एड बॉक्स की हालत खस्ता थी। लेकिन, मुख्यालय से आये आदेश के बाद परिवहन निगम के अधिकारियों ने हल्द्वानी व काठगोदाम की 71 बसों में नए फर्स्ट एड बॉक्स लगा दिए हैं। जिनमें तकरीबन 10 हजार की दवाइयों का प्रबंध किया …

हल्द्वानी, अमृत विचार। परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बसों में लगाए गए फस्ट एड बॉक्स की हालत खस्ता थी। लेकिन, मुख्यालय से आये आदेश के बाद परिवहन निगम के अधिकारियों ने हल्द्वानी व काठगोदाम की 71 बसों में नए फर्स्ट एड बॉक्स लगा दिए हैं। जिनमें तकरीबन 10 हजार की दवाइयों का प्रबंध किया गया है।

वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी डीएन जोशी ने बताया कि बसों में फर्स्ट एड बॉक्स में रखी दवाएं और एंटीसेप्टिक लिक्विड पहले से ही थे। सभी सामग्रियों को बदलते हुए नई दवाइयां रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ बसों को किट जारी कर दी गई हैं, जबकि अन्य में भी आवंटित की जा रही हैं।

किट में बुखार, पेट दर्द, उल्टी की दवा, एंटीसेप्टिक लिक्विड, रुई, पट्टी और बीटाडीन लोशन रखा गया है। सभी दवाओं के उपयोग की अंतिम तारीख एक रजिस्टर में दर्ज की गई हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की है अगर यात्रा के दौरान कोई समस्या होती है तो परिचालक से फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराने को कह सकते हैं। सभी अनुबंधित बसों के मालिकों से भी फर्स्ट एड बॉक्स की उचित व्यवस्था रखने को कहा गया है।

संबंधित समाचार