बाराबंकी: ताला तोड़कर चोरों ने लूटे लाखों के जेवरात, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही हैं। लेकिन इस कार्रवाई का कोई असर जिले के बेखौफ चोरों पर नहीं दिख रहा। वह समूह बनाकर आए दिन किसी न किसी थाना अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। और पुलिस बस हाथ मलते रह जाती है। …

बाराबंकी। जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही हैं। लेकिन इस कार्रवाई का कोई असर जिले के बेखौफ चोरों पर नहीं दिख रहा। वह समूह बनाकर आए दिन किसी न किसी थाना अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। और पुलिस बस हाथ मलते रह जाती है।

ऐसी ही एक घटना मंगलवार की देर रात जिले के थाना कोठी अंतर्गत मदारपुर गांव की है। जहां बेखौफ चोरों ने संतोष दिक्षित के घर में दाखिल होकर लाखों के गहने उड़ा लिये। जोकि पुलिस विभाग लखनऊ पीएसी में कार्यरत है। उनके परिवार में पत्नी समेत दो लड़की और दो लड़के हैं। वह सभी बाराबंकी शहर स्थित रिश्तेदार के निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे।

रात ज्यादा होने पर रिश्तेदार के घर रुक गए। सुबह जब वह अपने घर मदारपुर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था। और घर के अंदर रखा सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। अंदर कमरे मे रखे लगभग एक लाख की कीमत के सोने-चांदी के गहने भी गायब थे। जिसे देखकर परिजन पूरी तरीके से हतप्रभ रह गए। पीड़ित ने मामले की जानकारी थाना कोठी पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें-बहराइच: आत्मदाह की चेतावनी देने से मचा हड़कंप, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

संबंधित समाचार