बंदियों को मोबाइल मुहैया करवाने के आरोप में आरएसी का जवान गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर में केंद्रीय कारागृह के बंदियों को मोबाइल फोन मुहैया करवाने के आरोप में पुलिस ने आरएसी के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। बीछवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरएसी के जवान महेंद्र बिश्नोई (को आज अदालत में पेश किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ …
श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर में केंद्रीय कारागृह के बंदियों को मोबाइल फोन मुहैया करवाने के आरोप में पुलिस ने आरएसी के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। बीछवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरएसी के जवान महेंद्र बिश्नोई (को आज अदालत में पेश किया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि महेंद्र बिश्नोई ने केंद्रीय कारागृह में पांच मोबाइल फोन बंदियों को मुहैया करवाए। उसकी ड्यूटी कार्यक्रम में टावर नंबर 1 पर जेल के बंदियों पर नजर रखने की थी। जिला कारागृह के प्रहरी लक्ष्मणसिंह चारण (29) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर महेंद्र बिश्नोई के विरुद्ध राजस्थान कारागार अधिनियम 2015 की धारा 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक कल दोपहर को जेल स्टाफ के कर्मचारी 2 बंदियों रामपाल और पवन को जेल के अंदर ही डिस्पेंसरी. हॉस्पिटल में बीमार होने के लिए के कारण चेकअप के लिए लेकर गए थे। तभी इन बंदियों ने अस्पताल के पीछे झाड़ियों से पैकेट उठाए, जिसे एक जेल कर्मी ने देख लिया। जेल कर्मियों द्वारा तलाशी लेने पर इनके पास एक पैकेट में मोबाइल और दूसरे पैकेट में चार्जर मिला।
पूछताछ में रामपाल और पवन ने बताया कि यह पैकेट महेंद्र ने उनके लिए यहां रख छोड़े थे। उन्होंने महेंद्र को अपने जानकारों के नंबर दिए थे। उनसे संपर्क कर महेंद्र ने मोबाइल फोन मंगवाए। पुलिस के मुताबिक महेंद्र के मोबाइल फोन में इन बंदियों के जानकारों के नंबर मिले हैं।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट में सड़क हादसा, 12वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत
