बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आज देशभर में करेगी प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। देश में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है, वहीं रसोई गैस से लेकर सीएनजी भी महंगी होती जा रही है। बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है। वहीं लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने अब केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। …

नई दिल्ली। देश में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है, वहीं रसोई गैस से लेकर सीएनजी भी महंगी होती जा रही है। बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है। वहीं लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने अब केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। कांग्रेस आज यानी गुरुवार को देशभर में सड़कों पर प्रदर्शन करने जा रही है। बता दें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इस मुद्दे की जानकारी दी है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने लखनऊ स्थित कांग्रेस के दफ्तर में मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि 62 करोड़ अन्नदाताओं को टैक्स के बोझ के तले दबाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, रोज सुबह प्रधानमंत्री तेल की कीमतों में वृद्धी करके देश वासियों को गुड मार्निंग मैसेज भेजते हैं। पिछले 16 दिनों में इनके दामों में 14 बार बढ़ोतरी की गई है।

इसे भी पढ़ें-

एटीएस से पूछताछ में मुर्तजा ने उगले राज, बताया- पूरी दुनिया इस्लाम की दुश्मन, इसलिए उठाए हथियार!

 

 

 

संबंधित समाचार