भारतीय कला एवं संगीत पूरे विश्व में सर्वाधिक समृद्ध: प्रो.सत्येंद्र
गोरखपुर। भारत की कला एवं संगीत की विरासत इतनी समृद्ध है कि विश्वपटल पर भारत का सामना नहीं किया जा सकता। संगीता जगत के लिए बनारस घराने का अपना एक विशेष योगदान रहा है। ये बातें बृहस्पतिवार को डीडीयूजी के ललित कला एवं संगीत विभाग की ओर से सितार वादक पंडित रविशंकर जी की जयंती …
गोरखपुर। भारत की कला एवं संगीत की विरासत इतनी समृद्ध है कि विश्वपटल पर भारत का सामना नहीं किया जा सकता। संगीता जगत के लिए बनारस घराने का अपना एक विशेष योगदान रहा है। ये बातें बृहस्पतिवार को डीडीयूजी के ललित कला एवं संगीत विभाग की ओर से सितार वादक पंडित रविशंकर जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कही।
उद्बोधन के पश्चात् ललित कला एवं के संगीत विभाग के छात्र/छात्राओं में अपनी प्रस्तुतिया श्री राम भजन, महिषासुर मर्दिनी, रस भजन प्रस्तुति, प्रियांशी द्वारा नृत्य प्रस्तुति राग भैरवी (अंशिका द्वारा), चैता (समूह लोकगीत) एवं ललित कला के छात्रों द्वारा राग और रंग विषय पर चित्रों का अभूत संयोजन किया।
विभागाध्यक्ष प्रो ऊषा सिंह ने कहा कि संगीत सभी विषयों से परे और आनंद दायक है। इसको किसी विषय में बांधा नहीं जा सकता है। पंडित रविशंकर जी संगीत के प्रकांड पंडित थे, जिन्होंने सितार वादन को नई ऊंचाईयां प्रदान करते हुए मानक स्थापित किए। इनका जन्म 7 अप्रैल 1996 वाराणसी में हुआ। इन्होंने कला गुरु के रूप में अलाउददीन खां का शिष्यत ग्रहण किया।
1960 के दशक में इन्होंने यूरोप की यात्रा की ये सितार वादन की कला को विश्व पटल पर प्रस्तुत किया। पं ० रविशंकर ने नये रागों की भी रचनाए की जिनमें राग परमेश्वरी, गंगेश्वरी आदि प्रमुख हैं। इसके साथ-साथ छात्राओं ने इस विषय पर रंगोली और मूर्तिशिल्प का भी निर्माण किया।
इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकगण डॉ. गौरी शंकर चौहान, डॉ. प्रदीप कुमार साहनी, डॉ. शुभकर डे एवं डॉ. प्रदीप राजौरिया उपस्थित रहे। ललित कला एवं संगीत विभाग के शोध छात्र/छात्राओं में अजय कुमार, देवानन्द गुप्ता, चन्दन सिंह, विष्णुदेव शर्मा, अमन कुमार रौनियार, कीर्ती वर्मा, मनिन्द्र साहनी, प्रगति गुप्ता, चन्दा यादव मधुलिका सिंह, शिप्रा दयाल, निखिल रंजन आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा, आ रही है Hero Splendor का Electric वर्जन, फुल चार्ज पर जाएगी 250Km
