हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने Extempore competition में बेबाकी से रखे विचार
हल्द्वानी,अमृत विचार। इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में शुक्रवार को अंग्रेजी विभागीय परिषद की ओर से एक्सटेंपोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीए और एमए की 21 छात्राओं ने दिए गए समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर दर्शिता शाह, छवि और हर्षिता बिष्ट ने क्रमश: …
हल्द्वानी,अमृत विचार। इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में शुक्रवार को अंग्रेजी विभागीय परिषद की ओर से एक्सटेंपोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीए और एमए की 21 छात्राओं ने दिए गए समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर दर्शिता शाह, छवि और हर्षिता बिष्ट ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातकोत्तर स्तर पर एमए थर्ड सेमेस्टर प्रथम की अभिलाषा ने प्रथम , एमए फर्स्ट सेमेस्टर की वैशाली तिवारी ने द्वितीय और एमए फर्स्ट सेमेस्टर की पूनम पांडे ने तृतीय स्थान पर रहीं।

अंग्रेजी विभाग की प्रभारी डॉ. ललिता जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं को ऑन द स्पॉट एक पर्ची उठानी होती है, उस पर्ची में जो भी टॉपिक लिखा होता है, उस पर अपने विचार रखने होते हैं। ऐसे में बीए प्रथम वर्ष से लेकर एमए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए समसामयिक विषयों को शामिल किया गया। छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति दायित्व, मेरी प्रिय पुस्तक, अगर मैं एक दिन का सीएम होती, महिला सशक्तिकरण, मेरे आदर्श, लॉकडाउन का अनुभव, सोशल मीडिया का महत्व, कॉलेज में पहला दिन, मनपसंद फिल्म, आरक्षण की अनिवार्यता जैसे विषयों पर खुलकर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में डॉ. सरस्वती एवं डॉ. मंजरी चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन कुमारी सपना भट्ट ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित एवं डॉ. एसडी तिवारी के उद्बोधन से हुआ। इस मौके पर अंग्रेजी विभाग की प्रभारी डॉ. ललिता जोशी , डॉ. विभा पांडे, डॉ. कुलदीप रस्तोगी समेत 60 से अधिक छात्राएं मौजूद रहीं।
