बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से गरीबों की आई शामत- मनु सिंघवी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार में महंगाई तेजी से बढ रही है और बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ रहा है जिसके कारण गरीबों की शामत आ गई है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी राज में बेरोजगारी और महंगाई …

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार में महंगाई तेजी से बढ रही है और बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ रहा है जिसके कारण गरीबों की शामत आ गई है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी राज में बेरोजगारी और महंगाई ने गरीबों का जीना दूभर कर दिया है और आम जनता की शामत आ गई है।

उन्होंने कहा कि महंगाई का जुल्म लगातार बढ रहा है और इसको लेकर एक रोचक सर्वेक्षण विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कल सामने आया है। इसमें लोगों ने कहा कि कोरोना से जयादा भय महंगाई का है। इसमें 52 प्रतिशत लोगों का कहना है कि महंगाई से ज्यादा उन्हें किसी और की चिंता नहीं है। उनका यह भी कहना है कि काेरोना का अगर नया वेरियंट भी आता है तो सर्वेक्षण में शामिल लोग उसे झेलने को तैयार हैं जबकि 50 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि उनके लिए महंगाई को झेलना कठिन है।

उन्होंने इसे देश के नागरिकों की त्रासदी का आंकडा बताया है और तंज करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार की नयी उपलबधि है और इस उपलब्धि में बड़ी बात यह है कि क्रय शक्ति समानता-पीपीपी के आधार पर भारत प्रति लीटर ज्यादा कीमत में पहले स्थान पर है।

विश्व में क्रय शक्ति समानता में भारत में पेट्रोल की कीमत दुनिया में भारत तीसरा और डीजल में दुनिया का आठवां सबसे अधिक कीमतों वाला देश है। पीपीपी आधार पर पांच डालर है और भारत तथा सूडान ही पीपीपी डालर के आधार पर पांच डालर में भारत और सूडान ही है।

प्रवक्ता ने कहा कि आज खुद रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि सरकार ने 2022-23 के लिए 4.5 प्रतिशत महंगाई दर का अनुमान लगाया था लेकिन इसे अब 5.7 माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब रिजर्व बैंक यह बात कहता है तो साफ है कि स्थिति बहुत खराब है। उनका कहना था कि दुनिया में संघर्ष का असर भारत पर ही क्यों पड़ रहा है। उत्पाद शुल्क के कारण सरकार बहुत कमा रही है।

 

 

ये भी पढ़ें-

नरेंद्र मोदी ने अंबाजी में शक्तिपीठों का परिक्रमा उत्सव में श्रद्धालुओं से शामिल होने का आग्रह किया

संबंधित समाचार