कानपुर देहात: पुखरायां के पटेल चौक पर हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर देहात। पुखरायां के पटेल चौक पर एक ईंटों से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पहले मोपेड इसके बाद टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके …

कानपुर देहात। पुखरायां के पटेल चौक पर एक ईंटों से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पहले मोपेड इसके बाद टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

भोगनीपुर क्षेत्र के असेवा गाँव निवासी रामबाबू यादव 50 वर्ष साथी सिहारी गाँव के विनोद द्विवेदी पुत्र बंशीधर के साथ मोपेट से सिहारी गाँव जा रहे थे। तभी पुखरायां के पटेल चौक के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोपेड सवार को कुचल दिया। हादसे में रामबाबू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल विनोद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां विनोद की उपचार के दौरान मौत हो गई।

बाद में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सवारी से भरे टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टैम्पों में बैठे हासेमऊ के शिवदत्त 60 वर्ष, गड़ाई खेड़ा के बाबू पाल 40 वर्ष, मीरपुर पुखरायां की श्रद्धा कटियार, मनेथू सरवनखेड़ा की सुषमा गंभीर रुप से घायल हो गए।

सुषमा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों मौजूद हो गए। इधर, घटना के बाद टैक्टर छोड़कर कर चालक फरार हो गया। मौके ओर पहुची पुलिस ने टैक्टर को कब्जे में लेकर थाने खड़ा करा दिया। वही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मामले पर बोलते हुए पुखराया चौकी इंचार्ज रवि नारायण द्विवेदी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सड़क से लेकर विधानसभा तक करेंगे संघर्ष: रविदास मेहरोत्रा

संबंधित समाचार