बाराबंकी: एमएलसी चुनाव के लिए जिले में पड़े 99.16 प्रतिशत वोट, तीन केंद्रों पर शत-प्रतिशत हुआ मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। जिले में स्थानीय निकाय प्राधिकारी विधान परिषद क्षेत्र से शनिवार को 99.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान त्रिवेदीगंज मतदान केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां धरना दिया। जिससे मतदान आधा घंटे बाधित रहा। सुबह जब मतदान प्रारंभ हुआ …

बाराबंकी। जिले में स्थानीय निकाय प्राधिकारी विधान परिषद क्षेत्र से शनिवार को 99.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान त्रिवेदीगंज मतदान केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां धरना दिया। जिससे मतदान आधा घंटे बाधित रहा।

सुबह जब मतदान प्रारंभ हुआ तो शुरुआती दौर में मतदान की गति थोड़ा धीमी रही। प्रातः 10:00 बजे तक 17.39 प्रतिशत लोगों ने ही वोट डाले थे। लेकिन दोपहर 12:00 बजे तक 54.64 प्रतिशत वोट पड़ चुका था। 2:00 बजे तक 88.29 प्रतिशत लोगों ने वोट डाल दिया था। मतदान की समाप्ति तक यह प्रतिशत  99.16 तक पहुंचा। कुल 24 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। इस चुनाव में कुल 2853 मतदाता थे। जिनमें से 2829 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दरियाबाद ब्लॉक में 174 मतदाता थे लेकिन 172 वोट पड़े हैं । बनीकोडर ब्लॉक में 197 मतदाता थे जिनमें 194 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने बनी को डर मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूरे डलई ब्लॉक में 120 मतदाता थे जिनमें 118 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। शनिवार को सुबह 8 बजे से विधान परिषद के शुरू हुए मतदान में अंतिम समय तक 153 मतदाताओं में से 150 मतदाताओं ने मतदान किया। तथा एक डीडीसी सहित दो बीडीसी सदस्यों ने मतदान नहीं किया जिसमें एक बीडीसी सदस्य वर्तमान समय में जेल में है।

पर्यवेक्षक ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

देवा विकासखंड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार बने एमएलसी चुनाव के लिए मतदान स्थल का निरीक्षण करने पर्यवेक्षक रविंद्र नायक पहुंचे।मतदान स्थल पर मतदाताओं के लिए ठंडे पानी,छाया के लिए टेंट, दिव्यांग व्हीलचेयर आदि की चाक-चौबंद व्यवस्था को देखते हुए पर्यवेक्षक ने एडीओ पंचायत मोहम्मद सलीम की तारीफ की।

बीमारी की वजह से वोट नहीं डाल सके मित्तई के प्रधान

एमएलसी चुनाव के लिए विकासखंड देवा में कुल 204 मतदाता है जिसमें प्रधान पद के 88, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 100, जिला पंचायत सदस्य के 4 तथा (देवा टाउन)नगर पंचायत सभासद के 12 है। जिसमें से दो प्रधान अपने मताधिकार से वंचित रहे खेवली ग्राम प्रधान अनवारूल हक मुंबई में निवास करते हैं। वहां पर अपना कारोबार चलते है जिससे वह मौके उपस्थित नहीं है। वहीं मित्तई प्रधान मुनेश्वर यादव पिछले कई दिनों से पैरालाइसिस की वजह से तबीयत खराब चल रही है जिससे वह भी अपना वोट डालने असमर्थ रहे शाम 4:00 बजे तक चली वोटिंग में कुल 202 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

हैदरगढ़ विकासखंड में कुल 194 मतदाता थे, जिन्होंने अपना मतदान किया है।और एक भी मतदाता वोट देने से वंचित नहीं रहा है। एडीओ पंचायत हैदरगढ़ विवेक शुक्ला ने बताया कि हैदरगढ़ विकासखंड में 194 एमएलसी चुनाव के वोटर थे जिन्होंने अपना मतदान किया है ।

मसौली में चार जिला पंचायत सदस्यों सहित 56 ग्राम प्रधान एव 93 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कुल 153 मतदाताओं में अन्तिम समय चार बजे तक 150 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। मतदाता सूची में पहले मतदाता के क्रम में शामिल जिला पंचायत सदस्य डॉ. उमाशरण वर्मा ने जहाँ अपना मत नहीं डाला वही क्षेत्र पंचायत संख्या 42 के बीडीसी सदस्य करपिया निवासी विनीत कुमार वर्मा वर्तमान समय में दहेज हत्या के मामले में जेल में होने के कारण वोट नही डाल सके। वही ग्राम पंचायत सफ़दरगंज निवासी क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 82 की महिला बीडीसी सदस्य महरुल निशा ने अपना मतदान नहीं किया।

सिरौलीगौसपुर में एमएलसी चुनाव मतदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। 177 मतदाताओं में 175 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। रसूलपुर की ग्राम प्रधान मातादेवी व अकबरपुर के ग्राम प्रधान इरफान ने अपने मत का प्रयोग नही किया।सिरौलीगौसपुर मतदान केंद्र पर  नगर पंचायत के चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता  ने मतदान किया।  शाम 4बजे मतदान संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे तक 28.81 दोपहर 12 बजे तक 62.15 दोपहर 2 बजे तक 92.66 शाम 4 बजे कुल 98.87 प्रतिशत मतदान हुआ।

त्रिवेदीगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

वहीं त्रिवेदीगंज में विधान परिषद चुनाव में सुबह मतदान शुरू होने के दौरान भाजपा प्रत्याशी के तरफ से बनाए गए एजेंटों व ड्यूटी पर तैनात पुलिस प्रशासन से झड़़प के बीच एम एल सी चुनाव सम्पन्न हुआ। बूथ एजेंट को मतदान केंद्र पर जाने से रोकने को लेकर करीब आधा घंटा बूथ के बाहर नोकझोंक हुई।

जिसके बाद बूथ एजेंट शेखर सिंह,सुनील सिंह,संजय वर्मा सहित पूर्व विधायक सुंदर लाल दिक्षित व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड पर बैठ कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने लगे। जिससे मतदान करीब आधा घंटा तक बाधित रहा। बवाल बढ़ता देख प्रशासन अलर्ट हो गया और मतदान केंद्र पर सीओ सहित उपजिलाधिकारी को मौके पर आना पड़ा। बड़ी मशक्कत के बाद उपजिलाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को समझाबुझा कर फिर से मतदान शुरू करवाया।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: कैंसर हॉस्पिटल के पास जंगल में लगी आग, मची अफरातफरी

संबंधित समाचार