रायबरेली: गोली मारकर निभाया दायित्व, खून देकर दिखाई मानवता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। पहले गोली मारकर पुलिस की जिम्मेदारी का निर्वहन किया फिर जब वह मरने लगा तो पुलिस ने अपना खून देकर उसकी प्राण रक्षा की है। इस मामले में जिले की पुलिस के दो ऐसे चरित्र देखने को मिले है, जो सभी के लिए अनुकरणीय हैं। बीते तीन अप्रैल की प्रातः चेन स्नेचर गिरोह के …

रायबरेली। पहले गोली मारकर पुलिस की जिम्मेदारी का निर्वहन किया फिर जब वह मरने लगा तो पुलिस ने अपना खून देकर उसकी प्राण रक्षा की है। इस मामले में जिले की पुलिस के दो ऐसे चरित्र देखने को मिले है, जो सभी के लिए अनुकरणीय हैं।

बीते तीन अप्रैल की प्रातः चेन स्नेचर गिरोह के साथ मुठभेड़ में शहर कोतवाली और एसओजी और ऊंचाहार पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया था। फतेहपुर जनपद का रहने वाला बदमाश मो एजाज गंभीर अवस्था में घायल हो गया था। उसको तीन गोली लगी थी। उसे पहले जिला अस्पताल बाद में लखनऊ मेडिकल कालेज ले जाया गया था। मेडिकल कालेज में चिकिसकों ने बताया कि चार यूनिट खून की तत्काल जरूरत है। उसके बाद शहर कोतवाली के दरोगा वागीश मिश्र और संजय सिंह ने मिलकर बदमाश की जान बचाने के लिए खून की व्यवस्था की और सोमवार तक उसको चार यूनिट खून देकर उसकी जान बचा ली है। दोनो दरोगाओं के इस पुनीत कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।

वागीश मिश्र ने कहा कि हम उसके अंदर के अपराधी को खत्म करना चाहते हैं, किंतु उसकी प्राण रक्षा हमारा मानवीय धर्म है। पुलिस चाहती है कि वह अपराध छोड़कर एक अच्छा इंसान बने। इसलिए उसके साथ मानवता दिखाई गई है।

पढ़ें-बहराइच: लापता बहन की तहरीर देने गए भाई को पुलिस ने भगाया, युवक ने लगाई एसपी से गुहार

संबंधित समाचार