तेलंगाना सरकार धान खरीदे या मुख्यमंत्री इस्तीफा दें- भाजपा
हैदराबाद। धान खरीद विवाद को लेकर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) द्वारा सोमवार को दिल्ली में दिए गए धरने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई ने यहां प्रदर्शन किया और मांग की कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव या तो राज्य के किसानों का धान खरीदें या इस्तीफा दें। केंद्रीय मंत्री वी …
हैदराबाद। धान खरीद विवाद को लेकर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) द्वारा सोमवार को दिल्ली में दिए गए धरने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई ने यहां प्रदर्शन किया और मांग की कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव या तो राज्य के किसानों का धान खरीदें या इस्तीफा दें।
केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार और अन्य नेताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। सत्तारूढ़ टीआरएस ने भाजपा-नीत केंद्र सरकार द्वारा तेलंगाना के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए यहां करीब 10 दिनों तक सड़क जाम सहित अलग-अलग तरह के प्रदर्शन किए हैं। टीआरएस सरकार जहां मांग कर रही है कि केंद्र राज्य से धान खरीदे, वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि वह कच्चा चावल खरीदेगी।
ये भी पढ़ें-
पंजाब पीसीसी के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की
