छत्तीसगढ़: कार और बाइक की टक्कर, दो सुरक्षाकर्मियों की मौत
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में डंकनी नदी के पुल पर एक कार ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि दंतेवाड़ा शहर के बीच स्थित डंकनी नदी के पुल पर कल रात एक कार ने बाइक को टक्कर …
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में डंकनी नदी के पुल पर एक कार ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि दंतेवाड़ा शहर के बीच स्थित डंकनी नदी के पुल पर कल रात एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार पुलिस कर्मचारी अशोक कुंजाम और सोमडा कवासी की मौत हो गई। कार शहर के एक कपड़ा व्यवसायी की बताई गई है। हादसे के समय दोनों जवान बाइक द्वारा आवराभांटा की तरफ से दंतेवाड़ा जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़: खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
