बाराबंकी: डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर समरसता भोज आयोजित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत आज ग्राम देवली रामनगर बाराबंकी स्थित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी के आवास पर सामाजिक समरसता भोज एवं गरीब महिला सम्मान का आयोजन किया गया। भारतीय संविधान के शिल्पकार, समानता का अधिकार एवं दलितों, …

बाराबंकी। भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत आज ग्राम देवली रामनगर बाराबंकी स्थित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी के आवास पर सामाजिक समरसता भोज एवं गरीब महिला सम्मान का आयोजन किया गया।

भारतीय संविधान के शिल्पकार, समानता का अधिकार एवं दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रेरित करने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर  श्री द्विवेदी ने बाबासाहेब के विचारों को आत्मसाथ करते हुए सामाजिक समानता एवं समभाव के साथ समाज निर्माण करने की अपील की।

गरीब महिलाओं को वस्त्र वितरित कर नारी शक्ति के सम्मान एवं समान अवसर के साथ उनकी भागीदारी सुनिश्चित करनें का संदेश दिया, समाज के सभी वर्गों का सानिध्य, सभी को शिक्षा एवं कर्तव्य निर्वाहन के साथ विकास के मार्ग को गति देने का संकल्प लिया।समरसता भोज में क्षेत्र के सैकड़ों ने अपनी भागीदारी देते हुए बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर अवधेश श्रीवास्तव, देवेश शुक्ला  मीडिया प्रभारी, धर्मेन्द्र वर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष, विद्यासागर पांडे, मोनू भास्कर, अयोध्या प्रसाद अवस्थी ,अशोक शुक्ला ,संतोष बाजपेई ,अखिलेश शुक्ला ,विनोद वर्मा, विपिन निगम, सरोज वर्मा, एमपी शुक्ला शिवेश नागेंद्र सिंह मुकेश शुक्ला, रामू मिश्रा ,वैभव मिश्रा, डॉ संजय तिवारी ,संदीप सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : ट्रेन लूटकांड का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे