भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, 1 जुलाई से सभी घरों में मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पंजाब। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के लोगों के लिए एक बड़ा एलान किया है। दरअसल सीएम भगवंत मान सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से सभी घरों के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। ये जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से शेयर की गई है। बता दें आम आदमी …

पंजाब। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के लोगों के लिए एक बड़ा एलान किया है। दरअसल सीएम भगवंत मान सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से सभी घरों के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। ये जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से शेयर की गई है। बता दें आम आदमी पार्टी ने हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की। चुनावों में पार्टी ने वादा किया था कि अगर ‘आप’ सत्ता में आती है तो हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

अब जब सरकार बन चुकी है तो पंजाब सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए हर घर 300 यूनिट बिजली देने की घोषणा कर दी है। सूत्रों ने अनुसार सरकार में अधिकारी अब यह सुनिश्चित करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे थे कि वादा जल्द से जल्द पूरा किया जाए। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य के लगभग 73.80 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 62.25 लाख, जिनकी खपत 300 यूनिट तक या उससे कम है, उन उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-

मैनपुरी: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने पर दिया यह जवाब

 

 

 

संबंधित समाचार