किच्छा में चोरी की योजना बना रहे थे पीलीभीत के तीन बदमाश, धरे गए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

किच्छा, अमृत विचार। चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे यूपी निवासी तीन लोगों को पुलिस ने सूचना के आधार पर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की वारदात में उपयोग आने वाले तमाम उपकरण भी बरामद किये हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार को सूचना …

किच्छा, अमृत विचार। चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे यूपी निवासी तीन लोगों को पुलिस ने सूचना के आधार पर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की वारदात में उपयोग आने वाले तमाम उपकरण भी बरामद किये हैं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार को सूचना मिली कि नगर के पुराना बरेली रोड स्थित हरियाणा फार्म क्षेत्र में कुछ संदिग्ध देखे गए हैं। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने हरियाणा फार्म क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम राजीव व आकाश निवासी थाना सुनगढ़ी, जिला पीलीभीत, यूपी तथा धर्मपाल निवासी अमरिया थाना अमरिया, जिला पीलीभीत, यूपी बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से मास्टर चाबी का एक गुच्छा, एक टॉर्च तथा 2 अवैध चाकू बरामद कर कब्जे में ले लिए।

कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट तथा संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बसंत प्रसाद, कांस्टेबल प्रवेश गुप्ता, त्रिलोक पांडे, प्रमोद जोशी, शुभम सिंह शामिल रहे।

संबंधित समाचार