पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने कहा कि चंद्रशेखर एक महान हस्ती थे, जिनकी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और गरीबी दूर करने के प्रयासों के लिए व्यापक प्रशंसा की जाती है। चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने कहा कि चंद्रशेखर एक महान हस्ती थे, जिनकी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और गरीबी दूर करने के प्रयासों के लिए व्यापक प्रशंसा की जाती है। चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे।
उन्होंने कांग्रेस से बाहर से मिले सहयोग से जनता दल से अलग हुए धड़े की सरकार का नेतृत्व किया था। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि चंद्रशेखर जी एक महान हस्ती थे, जिनकी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और गरीबी दूर करने के प्रयासों के कारण व्यापक प्रशंसा की जाती है। साथ ही कहा कि चंद्रशेखर ने हमेशा वंचितों के कल्याण के लिए काम किया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन जमकर बवाल, एक्शन में दिल्ली पुलिस, 9 लोग गिरफ्तार
