वाराणसी: BHU के छात्रों ने 60 Kg कबाड़ से बनाए 40 आर्ट वर्क, कूड़ा-कचरा बीनने वालों को देंगे ट्रेनिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 40 छात्रों की टीम ने 60 किलो कबाड़ से 40 तरह के आर्ट वर्क और पब्लिक यूटिलिटी की चीजें तैयार कर रही है। BHU के विजुअल आर्ट्स फैकल्टी स्थित ‘अभिकल्प नवप्रवर्तन केंद्र’ में चार दिवसीय वर्कशॉप में ये सारा काम हो रहा है। स्टूडेंट ने लोहे, लकड़ी और प्लास्टिक …

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 40 छात्रों की टीम ने 60 किलो कबाड़ से 40 तरह के आर्ट वर्क और पब्लिक यूटिलिटी की चीजें तैयार कर रही है। BHU के विजुअल आर्ट्स फैकल्टी स्थित ‘अभिकल्प नवप्रवर्तन केंद्र’ में चार दिवसीय वर्कशॉप में ये सारा काम हो रहा है।

स्टूडेंट ने लोहे, लकड़ी और प्लास्टिक कचरा से छोटे बच्चों के खेलने का खिलौना, घर-दुकान पर सजावट के सामान और कई चीजें बनाई हैं।

केंद्र के कोआर्डिनेटर डॉ. मनीष अरोड़ा ने बताया कि उनकी टीम छात्रों के साथ ही कूड़ा बीनने वाले गरीब बच्चों और लोगों को भी इस आर्ट वर्क की ट्रेनिंग देगी।

इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और उनकी आय का बेहतर जरिया तैयार होगा। वहीं, रेस्टोरेंट से लेकर सजावट आदि के लिए बाजार भी तेजी से बढ़ेगा।

उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में 10 कलाकार प्रतिभागियों को स्क्रैप आर्ट की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। स्क्रैप मेटल, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट जैसे कबाड़ मटेरियल से उपयोगी और आकर्षक कलाकृतियां तैयार हो रही हैं।

छात्रा ने बटन और पिन से पिकासो की पेंटिंग तैयार की है, तो वहीं दूसरी छात्रा ने लोहे के चेन और बर्तन से मल्टी परपज वाल लैंप बनाया है। इसके साथ ही प्लास्टिक, लोहे और लकड़ियों की कटाई-छंटाई भी खुद स्टूडेंट ही कर रहे हैं।

पढ़ें- बाराबंकी: दरवाजे की कुंडी तोड़कर की हजारों की चोरी

संबंधित समाचार