मारियुपोल से 500 से अधिक लोगों को निकाला गयाः डीपीआर डोनेट्स्क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कीव। यूक्रेन के मारियोपुल से पिछले 24 घंटों में 64 बच्चों सहित 500 से अधिक लोगों को निकालकर डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) के बेज़िमेन गांव ले जाया गया। डीपीआर के प्रादेशिक रक्षा मुख्यालय ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटो में 64 बच्चों सहित 526 लोगों को मारियुपोल से नोवोआजोवस्क जिले के बेजिमेने गांव …

कीव। यूक्रेन के मारियोपुल से पिछले 24 घंटों में 64 बच्चों सहित 500 से अधिक लोगों को निकालकर डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) के बेज़िमेन गांव ले जाया गया। डीपीआर के प्रादेशिक रक्षा मुख्यालय ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटो में 64 बच्चों सहित 526 लोगों को मारियुपोल से नोवोआजोवस्क जिले के बेजिमेने गांव ले जाया गया।

बयान के अनुसार, पांच मार्च से अभी तक कुल 18,955 लोगों को सुरक्षित निकालकर बेजिमेने गांव पहुंचाया गया है। गौरतलब है कि रूस ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलग-अलग गणराज्यों द्वारा यूक्रेनी सैनिकों के दमन से बचाव करने में मदद की अपील किये जाने के बाद 24 फरवरी को यूक्रेन में एक सैन्य अभियान शुरू किया। इसके बाद से बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- अफगानी नागरिकों की मौत पर यूएनएएमए ने जताई चिंता

संबंधित समाचार