उत्तर कोरिया ने नए सामरिक हथियार के सफल परीक्षण की घोषणा की

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सियोल। उत्तर कोरिया ने अपनी परमाणु क्षमता को मजबूत करने के लिए नई तरह की एक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। सरकारी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया ने हाल में अपने दिवंगत संस्थापक किम इल सुंग की जयंती मनाई थी, लेकिन इस दौरान अपेक्षित सैन्य परेड नहीं की गई थी। …

सियोल। उत्तर कोरिया ने अपनी परमाणु क्षमता को मजबूत करने के लिए नई तरह की एक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। सरकारी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया ने हाल में अपने दिवंगत संस्थापक किम इल सुंग की जयंती मनाई थी, लेकिन इस दौरान अपेक्षित सैन्य परेड नहीं की गई थी। उत्तर कोरिया अमूमन नवनिर्मित मिसाइल की विशाल सैन्य परेड के साथ सुंग की जयंती मनाता है।

उत्तर कोरिया ने इस साल हथियारों के 13वें दौर के तहत यह परीक्षण ऐसे समय में किया है, जब ऐसी आशंका है कि उत्तर कोरिया जल्द ही अपने हथियारों के परीक्षण को तेज कर सकता है, जिसमें परमाणु परीक्षण भी शामिल हो सकता है। उसके इस कदम का मकसद देश के परमाणु शस्त्रागार को विस्तार देना और ठप पड़ी कूटनीति के बीच उसके प्रतिद्वंद्वियों पर दबाव बढ़ाना है। आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने बताया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस परीक्षण की निगरानी की।

एजेंसी ने कहा कि यह परीक्षण देश की सामरिक परमाणु शक्ति के प्रभावी संचालन और लंबी दूरी वाली तोपों की मारक क्षमता को मजबूत करेगा। उसने कहा कि जिस हथियार का परीक्षण किया गया है, वह ‘‘लंबी दूरी की सीमावर्ती तोपखाना इकाइयों की मारक क्षमता में सुधार करने, (उत्तर कोरिया के) सामरिक परमाणु हथियारों के संचालन की दक्षता बढ़ाने और उनकी मारक क्षमता के मिशन के विविधीकरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’

केसीएनए ने हथियार के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी, लेकिन ‘‘सामरिक परमाणु हथियार’’ शब्दों के इस्तेमाल से संकेत मिलता है कि यह दक्षिण कोरिया में सामरिक रूप से अहम लक्ष्यों तक की मारक क्षमता वाले परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। केसीएनए ने यह भी नहीं बताया कि परीक्षण कब और कहां किया गया। सियोल स्थित इवहा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लीफ-एरिक एस्ले ने कहा, ‘‘उत्तर कोरिया अमेरिकी शहरों को लक्ष्य बनाने के लिए न केवल लंबी दूरी की परमाणु मिसाइल को तैनात करने की कोशिश कर रहा है, बल्कि एशिया में अमेरिकी ठिकानों और सियोल को खतरे में डालने के लिए सामरिक परमाणु हथियार भी तैनात कर रहा है।’’

कुछ पर्यवेक्षकों ने अटकलें लगाई हैं कि रविवार को जिस हथियार का परीक्षण किया गया, वह परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम उत्तर कोरिया की केएन-23 मिसाइल का एक छोटा, हल्का संस्करण है। अन्य पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह संभवत: एक नई मिसाइल है जो केएन-23 और एक अन्य छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल केएन-24 की तकनीकी विशेषताओं का संगम है। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसे उत्तर कोरिया के पूर्वी तटीय शहर हमहुंग से शनिवार शाम दो मिसाइल के परीक्षण की जानकारी मिली है।

बयान में कहा गया है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया प्राधिकारी ताजा परीक्षणों से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जुटा रहे हैं। इन परीक्षणों पर चर्चा के लिए दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने अलग से एक आपात बैठक की। उत्तर कोरिया ने इस साल कई हथियारों का परीक्षण किया है। उसने साल 2017 के बाद से अपने पहले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को भी अंजाम दिया है।

इसे भी पढ़ें- अफगानी नागरिकों की मौत पर यूएनएएमए ने जताई चिंता

संबंधित समाचार