रायबरेली: स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, लोगों को कराया गया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को ऊंचाहार सीएचसी में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ मेले का अयोजन किया गया। जिसमें दक्ष चिकित्सकों ने संक्रमण से बचने के लिए विभिन्न सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ मेले में स्वास्थ विभाग के साथ साथ बाल विकास परियोजना, पंचायत और अन्य विभागों ने भी …

रायबरेली। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को ऊंचाहार सीएचसी में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ मेले का अयोजन किया गया। जिसमें दक्ष चिकित्सकों ने संक्रमण से बचने के लिए विभिन्न सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया।

स्वास्थ मेले में स्वास्थ विभाग के साथ साथ बाल विकास परियोजना, पंचायत और अन्य विभागों ने भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर यूनानी,  आयुर्वेदिक और होम्योपैथी चिकित्सा विभाग के भी स्टाल लगाए थे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मरीजों को निशुल्क परीक्षण व दवाओं का भी वितरण किया गया। संचारी रोग के रोकथाम को लेकर भी चिकित्सकों ने चर्चा की।

वरिष्ठ चिकित्सक डा महमूद अख्तर ने लोगों को बताया कि संक्रमण से होने वाली बीमारियां हमारी असावधानी के कारण होती है। मौसम में जब परिवर्तन होता है तो उससे पहले ही हमको सावधान हो जाना चाहिए। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने लोगों से कहा कि कोरोना  का खतरा अभी बरकरार हैं, इसलिए स्वास्थ विभाग की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन हर किसी को करना चाहिए।

इस मौके पर स्वास्थ विभाग से जुड़े कर्मचारियों के अलावा आशा बहुएं,  आंगनबाड़ी कार्यकत्री और क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद थे।

पढ़ें-मेरठ ऑनर किलिंग: शादी से नाराज भाइयों ने बहन को मारा चाकू फिर गोली मारकर की प्रेमी की हत्या, आरोपी फरार

संबंधित समाचार