भवाली: गले में कटर ब्लेड लगने से श्रमिक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भवाली, अमृत विचार। तिरछाखेत ग्रामसभा में एक निर्माण कार्य स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिक की कटर ब्लेड मशीन गले में लगने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह घटना स्थल पर खून से लथपथ एवं बेसुध पड़े श्रमिक को जब अन्य श्रमिकों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच में पता चला है …

भवाली, अमृत विचार। तिरछाखेत ग्रामसभा में एक निर्माण कार्य स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिक की कटर ब्लेड मशीन गले में लगने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह घटना स्थल पर खून से लथपथ एवं बेसुध पड़े श्रमिक को जब अन्य श्रमिकों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच में पता चला है कि गला पूरी तरह कटने से श्रमिक की मौत सोमवार शाम को ही हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, रमेश चंद्र (55) पुत्र देव राम निवासी भोनियाधार की तिरछाखेत में एक निर्माण कार्य स्थल पर काम करते समय मौत हो गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि सोमवार शाम कार्य स्थल पर बिजली फिटिंग के लिए कटर मशीन से कार्य करने के दौरान वह कटर मशीन की चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह वहां काम कर रहे एक श्रमिक ने रमेश को खून से लथपथ बेसुध जमीन पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस व स्थानीय लोगों को दी।

उनके भतीजे राजेश कुमार ने बताया कि रमेश चंद्र पांच वर्षों से तिरछाखेत में कार्य कर रहे थे। सोमवार शाम को वह घर नही पहुंचे। उनका खाना टेबल पर सुबह तक पड़ा था। निर्माण कार्य स्थल से फोन आने पर उन्हें हादसे की जानकारी मिली। इधर, एसआई गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

संबंधित समाचार