गुटखे का Ad करना खिलाड़ी कुमार को पड़ा भारी, मांगी माफी, जानें Akki ने फीस को लेकर क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बीते दिनों एक ऐड की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ पान मसाले की ऐड की वजह से अक्षय कुमार लोगों के निशाने पर आ गए. एक्टर ने तंबाकू ब्रांड का ऐड करने के लिए माफी मांगी है। अक्षय कुमार अक्सर …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बीते दिनों एक ऐड की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ पान मसाले की ऐड की वजह से अक्षय कुमार लोगों के निशाने पर आ गए. एक्टर ने तंबाकू ब्रांड का ऐड करने के लिए माफी मांगी है।

अक्षय कुमार अक्सर यह कहते देखें जाते हैं कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करते। फैंस को एक्टर हेल्दी लाइफ जीने की एडवाइस देते हैं। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि अब वह इस विज्ञापन के ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं।

एक्टर ने लिखा- ‘आई एम सॉरी. मैं आप सभी मेरे शुभचिंतकों और फैंस, सभी से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। हालांकि, मैंने कभी तंबाकू को प्रमोट नहीं किया और ना ही करूंगा। विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन को लेकर आपकी जो भी प्रतिक्रियाएं सामने आईं, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। इसलिए पूरी विनम्रता के साथ इनका सम्मान करता हूं। ‘

‘मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन से मिली फीस को मैं अच्छे काम में लगाऊंगा। हो सकता है, कानूनी कारणों से ब्रांड इसे कुछ समय तक ऑनएयर रखे। जब तक कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं हो जाती, तब तक ऐड ऑनएयर हो सकता है। लेकिन, मैं वादा करता हूं कि भविष्य में अपने निर्णय को लेकर सचेत रहूंगा। बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और दुआएं मांगता रहूंगा।’

बता दें कि, अक्षय कुमार का एक ऐड रिलीज हुआ था। जिसमें वह अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ एक पान मसाला ऐड में नजर आए थे। जिसके बाद एक्टर के फैंस ने ऐड को लेकर नाराजगी जताई।

पढ़ें-लखनऊ: सात मदरसों को मदरसा शिक्षा परिषद ने भेजा निलंबन का नोटिस, मंडलीय स्तर पर होगी जांच

संबंधित समाचार