कानपुर : भू-माफियाओं पर गरज रहा है ‘बाबा का बुलडोजर, 30 दिन में 300 करोड़ के अवैध कब्जे ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। राज्य सरकार का पूरा फोकस अवैध कब्जे ढहाने का है। कानपुर में लगभग रोज बुलडोजर सरकारी भूमि को भू-माफियाओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए उनके क्षेत्र में घुसकर गरज रहा है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबित अब तक अवैधकब्जे ध्वस्त करके तीन सौ करोड़ से भी अधिक की जमीन छुड़ा ली …

कानपुर। राज्य सरकार का पूरा फोकस अवैध कब्जे ढहाने का है। कानपुर में लगभग रोज बुलडोजर सरकारी भूमि को भू-माफियाओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए उनके क्षेत्र में घुसकर गरज रहा है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबित अब तक अवैधकब्जे ध्वस्त करके तीन सौ करोड़ से भी अधिक की जमीन छुड़ा ली गयी है।

यह अभियान जारी रखने के लिए बुलडोजरों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। किसी ने अवैध संपत्ति हथियायी हो या फिर सरकारी जमीन पर कब्जा किया हो, अब इसका शर्तिया इलाज जारी है। कानपुर में बड़े-बड़े रसूखदारों की सिट्टीपिट्टी गुम है। कानपुर विकास प्राधिकरण की अर्जित और ग्राम समाज की भूमि पर से भी कब्जे हटाने का अभियान जारी है।

जिलाधिकारी डा.नेहा शर्मा का कहना है कि भू मफिया विरोधी अभियान के तहत गांव व शहरों में अवैध कब्जेदारों पर जबरदस्त कार्रवी जारी है। विभागों के बीच को-आर्डिनेशन है तभी सरकारी भूमि को खाली कराई जा रही है। कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर नगर निगम राजस्व विभाग सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन कोआर्डिनेशन के तहत अपनी अपनी वर्षों से कब्जा की गई भूमियों को डेटा बनाकर खाली करवा रहा है।

पीडब्ल्यूडी की अवैध कब्जे की जमीन खाली करायी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो किराए पर बुलडोजर लिए जा सकते हैं। उधर एसडीएम ने भी बुलडोजरों की कमी का जिक्र किया। अब तक की गयी कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है। राजस्व विभाग 14.407 हेक्टेयर जमीन 3.06 करोड़ रु., केडीए 11.5346 हेक्टेयर जमीन 300.50 करोड़, नगर पालिका घाटमपुर 1.666 हेक्टेयर जमीन 1.56 करोड़, नगर पालिका बिल्हौर 0.5400 हेक्टेयर जमीन 2.97 करोड़ की।

इस प्रकार कुल जमीन 28.1476 हेक्टेयर मुक्त करायी गयी जिसकी लागत 308.09 करोड़ है। कानपुर जिला प्रशासन ने 841 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन किया है जिसमें से कुछ का कब्जामुक्त कराया जा चुका है। चारागाह, तालाब की भूमि को भी खाली कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अवैध निर्माणों पर चल रहे बुलडोजर को लेकर एक स्वर में सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, जानिए किसने क्या कहा?

संबंधित समाचार