OM-The Battle Within का Teaser हुआ आउट, आदित्य रॉय कपूर का दिखा नया अंदाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर स्टारर ‘ओम’ का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में आदित्य के साथ संजना सांघी नजर आएंगी। ये टीज़र कुल 57 सेकेंड का है, जो काफी दमदार लग रहा है। टीजर देखकर इतना समझा जा सकता है कि इस फिल्म दमदार एक्शन दिखने वाला है। टीजर की शुरुआत …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर स्टारर ‘ओम’ का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में आदित्य के साथ संजना सांघी नजर आएंगी। ये टीज़र कुल 57 सेकेंड का है, जो काफी दमदार लग रहा है।

टीजर देखकर इतना समझा जा सकता है कि इस फिल्म दमदार एक्शन दिखने वाला है।

टीजर की शुरुआत में आदित्य रॉय कपूर को कहते सुना जा सकता है कि ‘मुझे कुछ याद नहीं’। इसके बाद एक आवाज आती है जो कहता है कि ‘भाग ऋषि भाग’।।वहीं पीछे से एक बच्चा ‘पापा’ चिल्लाते सुनाई देता है। इसके बाद स्क्रीन पर जोरदार एक्शन शुरू हो जाता है और आदित्य रॉय कपूर कहते हैं कि ‘एक लड़ाई को जीतने के लिए उसे कई बार लड़ना पड़ता है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @adityaroykapur

बता दें कि ये फिल्म 1 जुलाई 2022 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है और इसका प्रोडूस अहमद खान और शैरा खान और जी स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं।

पढ़ें-Bipasha Basu ने हबी Karan Singh Grover के साथ मनाई मंकीवर्सरी, देखें कपल का रोमांटिक वीडियो

संबंधित समाचार