लखनऊ: सिक्योरिटी एजेंसी के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, छह लोग किये गये रेस्क्यू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ इंदिरानगर थानांतर्गत मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित लेखराज खजाना कॉमर्शियल बिल्डिंग में तीसरे तल पर स्थित सिक्योरिटी एजेंसी ‘हॉक विजन’ के स्टोर रूम में गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे भीषण आग लग गई। आग के कारण पूरा भवन धुएं से भर गया। वहीं, आग के कारण भवन के तीसरे तल पर छह लोग …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ इंदिरानगर थानांतर्गत मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित लेखराज खजाना कॉमर्शियल बिल्डिंग में तीसरे तल पर स्थित सिक्योरिटी एजेंसी ‘हॉक विजन’ के स्टोर रूम में गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे भीषण आग लग गई। आग के कारण पूरा भवन धुएं से भर गया। वहीं, आग के कारण भवन के तीसरे तल पर छह लोग फंस गए। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और तीसरे तल पर फंसे हुए सभी छह लोगों को रेस्क्यू किया।

लेदर ड्रेस पहनकर आग से गुजरकर बचाई लोगों की जान

मामले की जानकारी देते हुए चीफ फायर अधिकारी (सीएफओ) विजय कुमार सिंह ने बताया कि शाम करीब 5.30 बजे भवन में तीसरे तल पर स्थित सिक्योरिटी एजेंसी के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। स्टोर रूम में सिक्योरिटी गार्ड्स के कपड़े रखे हुए थे, जिनके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। 5:41 बजे सूचना मिलने पर इंदिरा नगर फायर स्टेशन से दो दमकल पहुंचे। स्थिति को देखते हुए हजरतगंज से दो, चौक से एक व गोमती नगर से भी एक दमकल मंगाया गया।

वहीं देखा गया कि सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाले करीब आधा दर्जन पुरुष-महिला कर्मचारी भी तीसरे तल पर फंसे हुए थे। इंदिरा नगर से हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी मंगाया गया। पर तब तक दमकल कर्मियों ने लेदर एक्सटेंशन ड्रेस पहनकर तीसरे तल से 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया। इनमें अथर्व (9), राधा देवी (30), विनीत कश्यप (35), आभा मिश्रा (31), पारस दीक्षित (42) व सुरेश कुमार (40) शामिल थे। शाम 7:40 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ। पर लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

कोचिंग सेंटर से भाग कर बाहर आ गए बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार दूसरे तल पर एक कोचिंग सेंटर चलती है। आग देखते ही बच्चों को तत्काल कोचिंग से बाहर निकाला गया। समय रहते कोचिंग में फंसे करीब दो दर्जन बच्चे बाहर आ गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

बिना एनओसी चल रही कॉमर्शियल बिल्डिंग

सीएफओ विजय सिंह ने बताया कि राहत कार्य के उपरांत सिक्योरिटी एजेंसी संचालक से फायर एनओसी की मांग की गई, पर वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पाया गया कि पूरी कॉमर्शियल बिल्डिंग ही बिना फायर एनओसी के संचालित है। आग से सुरक्षा के लिए समुचित इंतजाम तक नहीं हैं। सीएफओ ने बताया कि सिक्योरिटी एजेंसी संचालक के खिलाफ प्राथमिकी होगी। साथ ही बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन से लिखित रूप से अनुशंसा की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-मेरठ: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 18 मजदूरों को निकाला गया बाहर

संबंधित समाचार