हल्द्वानी: मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ न्याय देवता गोल्ज्यू के दरबार में हाजिरी लगाएंगे राज्य आंदोलनकारी, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस के भुवन कापड़ी से हार का सामना कर चुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर चंपावत विधानसभा से किस्मत आजमाने जा रहे हैं। चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद होने वाले उपचुनाव में जीत पाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह …

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस के भुवन कापड़ी से हार का सामना कर चुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर चंपावत विधानसभा से किस्मत आजमाने जा रहे हैं। चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद होने वाले उपचुनाव में जीत पाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी ताकत भी झौंक दी है। बीते दिनों रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के काफिले को देखने के लिए चंपावत की जनता सड़क पर उमड़ पड़ी थी। हालाकि इस सीट पर अभी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

देखें वीडियो: मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ न्याय देवता गोल्ज्यू के दरबार में हाजिरी लगाएंगे राज्य आंदोलनकारी

इन सबके बीच हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर कुशासन का आरोप लगाते हुए उन्हें चंपावत उपचुनाव में शिकस्त देने की योजना तैयार की है। इसके लिए आने वाली 10 मई को राज्य आंदोलनकारियों ने चंपावत स्थित गोलज्यू के मंदिर से हुंकार भरने का एलान किया है। आज हल्द्वानी में प्रेसवार्ता के माध्यम से राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि जनता बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही है और पूरा सरकारी अमला मुख्यमंत्री को उपचुनाव जीताने की तैयारियों में लगा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के जंगल इन दिनों धूंधूं कर जल रहे हैं, बेरोजगार आत्महत्या करने को मजबूर हैं लेकिन मुख्यमंत्री को किसी की फिक्र नहीं है। हुकुम सिंह कुंवर यहां तक नहीं रूके उन्होंने कहा कि भाजपा ने हारे हुए व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया जबकि नैतिकता तो कहती है कि जिसे जनता ने नकार दिया उसे मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों को साथ में लेकर चुनाव लड़ा जाएगा। इसकी शुरुआत 10 मई को चंपावत स्थित न्याय के देवता गोलज्यू के दरबार में हाजिरी लगाकर होगी। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी केदार पलड़िया, जगमोहन चिलवाल, आफताब हुसैन मौजूद रहे।

संबंधित समाचार