Eid Mubarak 2022 : राशिद खान-मोहम्मद शमी सहित इन दिग्गज क्रिकेटरों ने दी ईद की मुबारकबाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दुनियाभर में ईद का त्योहार हर्षाल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद शमी सहित दुनियाभर के तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने ईद की मुबारकबाद दी। वहीं गुजरात टाइटंस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राशिद खान, मोहम्मद शमी …

नई दिल्ली। दुनियाभर में ईद का त्योहार हर्षाल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद शमी सहित दुनियाभर के तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने ईद की मुबारकबाद दी। वहीं गुजरात टाइटंस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राशिद खान, मोहम्मद शमी आदि खिलाड़ी गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते दिखाई दे रहे हैं।


तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ट्वीट कर ईद की बधाई दी। 

राशिद खान का ट्वीट

गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान ने ट्वीट कर बायो बबल से ईद की मुबारकबाद दी। कहा कि आशा है कि आप अपनी ईद अपने परिवार के साथ मनाएंगे, क्योंकि हम इसे अपने साथ मना रहे हैं। सभी को ईद मुबारक! अल्लाह आपको भरपूर बरकत दे। ईद की दुआ में हमें भी याद रखना! ईद मुबारक!


पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट किया। ईद की मुबारकबाद। सभी के अच्छे स्वास्थ्य, कामयाबी और शांति मिले यही कामना करता हूं।’

 

ये भी पढ़ें : IPL 2022 : CSK की कमजोर गेंदबाजी और RCB की लचर बल्लेबाजी का मुकाबला होगा दिलचस्प

संबंधित समाचार